scorecardresearch
 

...तो अब लॉर्ड्स में एक ही स्पिनर से काम चलाएगी विराट ब्रिगेड?

इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. अब देखना है कि विराट ब्रिगेड लॉर्ड्स टेस्ट में बराबरी कर पाती है या नहीं, पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ चुका है. अब टीम इंडिया का अंतिम एकादश क्या होगा, नजरें इस पर हैं.

Advertisement
X
मैदान पर कोहली और कार्तिक (getty)
मैदान पर कोहली और कार्तिक (getty)

लंदन में गुरुवार को बारिश के बाद मौसम का रुख अचनाक बदला है. माना जा रहा है कि बारिश की वजह से अब दोनों टीमों को अपनी रणनीति बदलनी होगी. हालांकि इंग्लैंड ने अपने अतिम एकादश की घोषणा पहले ही कर दी है. और उसने 20 साल के ओलिवर पोप को पदार्पण का मौका दिया है.

लॉर्ड्स टेस्ट: बारिश से धुला पहले दिन का खेल, नहीं हुआ टॉस

उधर, भारत के कप्तान विराट कोहली को अभी अपने अंतिम-11 की घोषणा करनी है. मैच से एक दिन पहले उन्होंने कहा था की वह दूसरे स्पिनर को उतार सकते हैं, लेकिन मौजूदा हालात और मौसम की भविष्यवाणी को देखते हुए वह विचार बदल सकते हैं.

भारत पर भारी न पड़ जाए बारिश, इंग्लैंड के पक्ष में ये संयोग

मैदान में नमी होने से तेज गेंदबाजों को फायदा हो सकता है. उधर, मैच से पहले सौरव गांगुली ने कहा था कि लॉर्ड्स में दो स्पिनरों की जरूरत होगी. उनका कहना है कि लंदन में मौसम बदलने के बाद भी टीम इंडिया को दो स्पिनरों के साथ खेलना चाहिए. इंग्लैंड में मौसम बदलता रहता है. वहीं, सुनील गावस्कर का कहना है कि इस मौसम में एक ही स्पिनर को रखना चाहिए.

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट: अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए पूर्वानुमान

लंदन में हुई बारिश और अगले चार दिनों के मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए माना जा रहा है कि स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन ही इस टेस्ट में काफी हैं. ऐसे में बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में उतरी तेज गेंदबाजों की वही तिकड़ी (ईशांत शर्मा, मो. शमी और उमेश यादव) लॉर्ड्स में भी नजर आ सकती है.

Advertisement
Advertisement