scorecardresearch
 
Advertisement

India vs England Score 5th T20: टीम इंडिया ने टी-20 में भी दिखाया दम, इंग्लैंड को 36 रनों से हराया, सीरीज पर कब्जा

aajtak.in | अहमदाबाद | 20 मार्च 2021, 11:27 PM IST

भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 36 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 225 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी.

India vs England (IND vs ENG) Live Score, 5th T20 India vs England (IND vs ENG) Live Score, 5th T20

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टी-20 मैच
  • दोनों टीमों को 2-2 मैचों में मिली जीत
  • आज जीतने वाली टीम करेगी सीरीज पर कब्जा
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीम के बीच मैच
11:25 PM (4 वर्ष पहले)

36 रन से जीती टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 36 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 225 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 188 रन ही बना सकी. 


 

10:45 PM (4 वर्ष पहले)

जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया सीरीज जीत के करीब पहुंच गई है. इंग्लैंड को 9 गेंदों पर 60 रन चाहिए, जो नामुमकिन है. फिलहाल जॉर्डन 4 और आर्चर 0 रन पर खेल रहे हैं. 

10:30 PM (4 वर्ष पहले)

मॉर्गन भी सस्ते में आउट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन सस्ते में आउट हो गए हैं. वह महज 1 रन बना पाए. उन्हें हार्दिक पंड्या ने आउट किया. 15.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 142-5 है. 

10:26 PM (4 वर्ष पहले)

शार्दुल ने एक ओवर में लिए दो विकेट

Posted by :- Devang Gautam

शार्दुल ठाकुर ने अपने तीसरे ओवर में दो विकेट झटके हैं. पहले उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. बेयरस्टो 7 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शार्दुल ने डेविड मलान को बोल्ड किया. मलान 68 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 142-4 है. 
 

Advertisement
10:13 PM (4 वर्ष पहले)

भुवनेश्वर ने दिलाई बड़ी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

भुवनेश्वर कुमार ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने जोस बटलर को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया है. बटलर 52 रन बनाकर आउट हुए. 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर ने विकेट लिया. इंग्लैंड का स्कोर 130-2 है. 

10:02 PM (4 वर्ष पहले)

रोमांचक मोड़ पर मैच

Posted by :- Devang Gautam

मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इंग्लैंड ने 12 ओवर के बाद एक विकेट पर 127 रन बना लिए हैं. बटलर 51 और मलान 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को 48 गेंदों पर 98 रन चाहिए. 

9:49 PM (4 वर्ष पहले)

10 के बाद इंग्लैंड का स्कोर 104-1

Posted by :- Devang Gautam

10 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. बटलर 47 और मलान 48 रन पर खेल रहे हैं. 

9:43 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 91-1

Posted by :- Devang Gautam

9 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं. बटलर 36 और मलान 46 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 91 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

9:31 PM (4 वर्ष पहले)

पावरप्ले में बने 62 रन

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने पावरप्ले में 62 रन बनाए हैं. डेविड मलान 20 गेंदों पर 33 और बटलर 14 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है. भारत के लिए ये साझेदारी तोड़ना जरूरी हो गया है. भुवनेश्वर कुमार के अलावा भारत के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं. भुवनेश्वर ने 2 ओवरों में सिर्फ 6 रन दिए हैं और एक विकेट भी लिया है. 
 

Advertisement
9:17 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 41-1

Posted by :- Devang Gautam

पहला विकेट 0 रन पर गिरने के बाद इंग्लैंड ने वापसी की है. डेविड मलान और जोस बटलर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की है. मलान 22 और बटलर 13 रन पर खेल रहे हैं. 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 41-1 है. 
 

9:00 PM (4 वर्ष पहले)

भुवनेश्वर ने इंग्लैंड को दिया पहला झटका

Posted by :- Devang Gautam

225 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने खराब शुरुआत की है. भुवनेश्वर कुमार ने उसे पहला झटका दिया है. उन्होंने जेसन रॉय को बोल्ड किया. रॉय बिना खाता खोले आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 0-1 है. 
 

8:48 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 225 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए हैं. टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के लिए इंग्लैंड को 225 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया की ओर से कोहली ने नाबाद 80 और पंड्या ने नाबाद 39 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद और स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए. 
 

8:35 PM (4 वर्ष पहले)

200 के करीब पहुंची टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया इंग्लैंड को विशाल लक्ष्य देने की ओर बढ़ रही है. 18 ओवर में उसने 193 रन बना लिए हैं. पंड्या 25 और कोहली 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
 

8:27 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद स्कोर 181-2

Posted by :- Devang Gautam

17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 181-2 है. कोहली 52 और पंड्या 24 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
8:21 PM (4 वर्ष पहले)

कोहली ने जड़ा करियर का 28वां अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने करियर का 28वां अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 36 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. कोहली 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ पंड्या दे रहे हैं. वह 15 रन पर खेल रहे हैं. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 170-2 है.
 

8:15 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद स्कोर 157-2

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने 15 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं. पंड्या 7 और कोहली 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

8:11 PM (4 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार की ताबड़तोड़ पारी का अंत

Posted by :- Devang Gautam

सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी का अंत हो गया है. बाउंड्री पर क्रिस जॉर्डन ने उनका शानदार कैच पकड़ा. सूर्यकुमार 32 रन बनाकर आउट हुए. 143 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. 

8:01 PM (4 वर्ष पहले)

200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेल रहे सूर्यकुमार

Posted by :- Devang Gautam

सूर्यकुमार एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने क्रिस जॉर्डन के ओवर में लगातार तीन चौके मारे हैं. इस ओवर में कुल 19 रन बने. सूर्यकुमार 31 रन पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 13 गेंदों का ही सामना किया है. वहीं, कोहली 30 रन पर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 133-1 है.

7:52 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 114-1

Posted by :- Devang Gautam

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 114-1 है. सूर्यकुमार 17 और कोहली 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Advertisement
7:50 PM (4 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार ने आते ही दिखाए अपने इरादे

Posted by :- Devang Gautam

सूर्यकुमार यादव ने आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. उन्होंने दूसरी ही गेंद पर छक्का मारा है. इसके बाद अगली गेंद पर भी उन्होंने छक्का मारा. आदिल राशिद के इस ओवर में कुल 16 रन बने. सूर्यकुमार 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली 24 रन पर पहुंच चुके हैं. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 110-1 है.

7:45 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित 64 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

भारत को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. उनकी पारी का अंत बेन स्टोक्स ने किया. रोहित 64 रन पर बोल्ड हुए. 94 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 94-1 है.

7:40 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित ने 30 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने सैम कुरेन की गेंद पर छक्का मारकर अर्धशतक पूरा किया है. इसके लिए उन्होंने 30 गेंदें खेली. उनका साथ कोहली दे रहे हैं. वह 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81-0 है.

7:35 PM (4 वर्ष पहले)

10 के रन रेट से खेल रही टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया 10 रन प्रति ओवर बना रही है. 7 ओवर में उसने 70 रन बनाए हैं. रोहित शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. वह 44 रन पर पहुंच गए हैं. कोहली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

7:31 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित-कोहली ने पावरप्ले में बनाए 60 रन

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की है. पावरप्ले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 60 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए पारी का छठा ओवर महंगा रहा. मार्क वुड के इस ओवर में 16 रन बने. ओवर में दो छक्के भी पड़े. एक रोहित और एक कोहली ने मारा. रोहित 35 और कोहली 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 60-0 है.

Advertisement
7:22 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 44-0

Posted by :- Devang Gautam

5 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिए हैं. रोहित 28 और कोहली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

7:18 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित की शानदार बल्लेबाजी

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाज मार्क वुड को निशाने पर लिया. रोहित ने वुड के ओवर में दो चौके जड़े. वह 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35-0 है.

7:13 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे ओवर से आए 9 रन

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने पारी के तीसरे ओवर में 9 रन बनाए हैं. आदिल राशिद के इस ओवर में रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा. इसके अलावा तीन सिंगल आए.  3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22-0 है. रोहित 14 और कोहली 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

7:09 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे ओवर से आए 10 रन

Posted by :- Devang Gautam

भारत के लिए दूसरा ओवर अच्छा रहा. इस ओवर में दो चौके आए. जोफ्रा आर्चर के इस ओवर में कोहली ने एक और रोहित ने एक चौका जड़ा. इस ओवर में कुल 10 रन बने. रोहित 7 और कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

7:06 PM (4 वर्ष पहले)

पहले ओवर में बने 3 रन

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर आदिल राशिद ने किया. उनके इस ओवर में 3 रन बने. विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:49 PM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीमें इस प्रकार

Posted by :- Devang Gautam
6:37 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. ओपनर केएल राहुल की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है. विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. 

6:16 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड भी कम नहीं

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की बात करें तो वो भी भारत से कम नहीं है. इयोन मॉर्गन की ये टीम पिछली 7 टी20 सीरीज में एक भी नहीं हारी है. इसमें पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ हुई सीरीज भी शामिल है. इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2018 में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाई थी.

6:16 PM (4 वर्ष पहले)

पिछली सात सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

भारत पिछली लगातार 5 टी20 सीरीज पर कब्जा कर चुका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ रही थी और उससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत ने सीरीज जीती थी. यानी पिछले 7 टी20 सीरीज मे भारतीय टीम एक भी नहीं हारी है. आखिरी बार वह साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज हारी थी. 

6:12 PM (4 वर्ष पहले)

2-2 से बराबर है सीरीज

Posted by :- Devang Gautam

सीरीज में अब तक चार मैच खेले गए हैं. पहले मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से जीत मिली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और 7 विकेट से जीत दर्ज की. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने पलटवार किया और 8 विकेट से टीम इंडिया को शिकस्त दी. इसके बाद चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया और सीरीज 2-2 की बराबरी पर आई.  

Advertisement
6:09 PM (4 वर्ष पहले)

इस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों में जंग

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
Advertisement