scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप जीत के बाद इंग्लैंड के पत्रकार का वीरू पर तंज, पूछा- कैसे हो मेरे दोस्त?

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मैं और पूरा देश इस हार के बावजूद भी हमारी लड़कियों पर नाज करता है, हमारी टीम ने अच्छी लड़ाई लड़ी. इससे हमारा क्रिकेट आगे जाकर सुधरेगा ही.

Advertisement
X
ट्विटर पर फिर भिड़े वीरू-पीयर्स
ट्विटर पर फिर भिड़े वीरू-पीयर्स

महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड के हाथों हार गई. इसके साथ ही भारत की बेटियों का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया, लेकिन इसके बाद भी देशवासियों ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. लेकिन ट्विटर पर इस जीत के साथ ही एक पुरानी लड़ाई फिर सामने आई. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और इंग्लैंड के पत्रकार पीयर्स मॉर्गन के बीच फिर ट्विटर पर तू-तू मैं-मैं शुरू हुई.

दरअसल, जैसे ही इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप जीता, तभी मॉर्गन ने सहवाग को टैग कर ट्वीट किया, मेरे दोस्त क्या तुम ठीक हो? जिसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मैं और पूरा देश इस हार के बावजूद भी हमारी लड़कियों पर नाज करता है, हमारी टीम ने अच्छी लड़ाई लड़ी. इससे हमारा क्रिकेट आगे जाकर सुधरेगा ही.

Advertisement

 

 

यह पहली बार नहीं है कि वीरेंद्र सहवाग और पीयर्स मॉर्गन ट्विटर पर भिड़े हों इससे पहले भी ओलंपिक के समय ये दोनों आमने-सामने हुए थे. रियो ओलिंपिक के बाद मॉर्गन ने ट्वीट किया था, ‘सवा अरब की जनसंख्या वाला देश सिर्फ 2 मेडल्स जीतकर खुशी मना रहा है, यह कितना शर्मनाक है?’ मॉर्गन के इस ट्वीट के जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘हम हर छोटी खुशी का भी मजा लेते हैं. लेकिन इंग्लैंड, जिसने क्रिकेट की शुरुआत की, वह आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सका और फिर भी वर्ल्ड कप खेलता है. क्या यह शर्मनाक नहीं है?’ इसके बाद मॉर्गन ने सहवाग को ट्वीट के जरिए चुनौती दी है कि भारत के ओलिंपिक गोल्ड जीतने से पहले इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप जीतेगा, यदि ऐसा नहीं होता तो वह 10 लाख रुपये दान करेंगे. वर्ल्ड कप जीतने के बाद मॉर्गन ने ट्वीट कर कहा कि अब उन्हें 10 लाख रुपये दान करने चाहिए.

 

 

टूट गया सपना

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2017 का खिताब जीतकर चौथी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 228 रन बनाए और भारत को 229 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 48.4 ओवर में 219 रन ही बना पाई और इंग्लैंड ने ये मैच 9 रनों से जीतकर चौथी बार वर्ल्ड कप जीता. भारत की ओर से पूनम राउत ने 86 रनों की पारी खेली. जबकि हरमनप्रीत कौर ने 51 रन बनाए.

Advertisement

इंग्लैंड की ओर से अन्या श्रबसोल ने 6 विकेट लिए. भारतीय महिला टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से चूक गई. इससे पहले साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया था और आज इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 9 रनों से हराकर उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया. अन्या श्रब्सोल को फाइनल में शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली टैमी ब्यूमोंट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

 

Advertisement
Advertisement