ऋषभ पंत दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए हैं. नजमुल हुसैन पांच और जाकिर हसन 2 रन पर नाबाद हैं. भारतीय टीम ने पहली पारी में 314 रन बनाए और उसे 87 रनों की लीड मिली. ऋषभ पंत ने 93 और श्रेयस अय्यर ने 87 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट चटकाए.
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश की पहली पारी को 227 रनों पर समेट दिया. मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से उमेश यादव और आर. अश्विन ने चार-चार खिलाड़ियों को आउट किया था
मीरपुर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बगैर किसी नुकसान के सात रन बना लिए थे. नजमुल हुसैन शंटो पांच और जाकिर हसन 2 रन पर नाबाद लौटे.
Stumps on Day 2 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) December 23, 2022
Bangladesh 227 & 7/0, trail #TeamIndia (314) by 80 runs.
Scorecard - https://t.co/XZOGpedaAL #BANvIND pic.twitter.com/34yNqtidji
भारत की पहली पारी 314 रनों पर सिमट गई है. भारत की ओर से ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने कमाल का खेल दिखाया है. श्रेयस ने 105 बॉल पर 87 और ऋषभ पंत ने 104 गेंदों पर 93 रन बनाए. भारत को पहली पारी के आधार पर 87 रनों की लीड मिली है.
Innings Break!#TeamIndia all out for 314 runs, lead by 87 runs.
— BCCI (@BCCI) December 23, 2022
KS Bharat to keep wickets as Rishabh Pant is experiencing cramps.
Scorecard - https://t.co/XZOGpedIqj #BANvIND pic.twitter.com/De3ViAmc51
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने का मौका गंवा दिया है. ऋषभ पंत यहां 93 रनों के स्कोर पर आउट हुए और अपने छठे टेस्ट शतक से चूक गए. मेहदी हसन मिराज की बॉल पर ऋषभ पंत नुरुल हसन को कैच थमा बैठे.
दूसरे दिन चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 226 रन है. ऋषभ पंत 86 और श्रेयस अय्यर 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. यह सेशन पूरी तरह पंत और श्रेयस के नाम रहा. दोनों ने बांग्लादेशी टीम की जमकर खबर ली. भारत अब बांग्लादेश से महज एक रन पीछे है.
भारतीय टीम ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली है. ऋषभ पंत 84 रन पर खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया है और छह चौके के अलावा पांच छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 215/4. श्रेयस अय्यर भी 57 गेंदों पर 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अब बांग्लादेश से सिर्फ 12 रन पीछे है.
ऋषभ पंत ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए अपना पचासा पूरा कर लिया है. पंत ने महज 49 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और पांच चौके के साथ ही एक छक्का भी लगाया. भारत का स्कोर- 152/4.
𝐅𝐈𝐅𝐓𝐘 for @RishabhPant17 👏👏#TeamIndia wicket-keeper has brought up his half century in 49 balls with 5x4 1x6. Some more good news as the 𝟓𝟎-𝐫𝐮𝐧 𝐩𝐚𝐫𝐭𝐧𝐞𝐫𝐬𝐡𝐢𝐩 also has been raised with @ShreyasIyer15.
— BCCI (@BCCI) December 23, 2022
Live - https://t.co/XZOGpeuLsj #BANvIND pic.twitter.com/f5fFWH0D8V
भारतीय टीम की पारी संभलती हुई दिख रही है. 44.2 ओवरों की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 127 रन है. ऋषभ पंत 26 और श्रेयस अय्यर 20 रनों पर खेल रहे हैं. भारत अब भी 100 रनों से पिछड़ा हुआ है.
बांग्लादेश को विराट कोहली का बड़ा विकेट मिल गया है. कोहली को 24 रनों के निजी स्कोर तस्कीन अहमद ने आउट किया. गेंद कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर नुरुल हसन के दस्ताने में समा गई. भारत का स्कोर- 94/4.
दूसरे दिन लंच की घोषणा कर दी गई है. भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 86 रन है. विराट कोहली 18 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 14 रनों की साझेदारी हुई है. भारत अब भी 141 रन पीछे है.
भारतीय टीम को तीसरा झटरा लग चुका है. पिछले मैच के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए हैं. पुजारा को ताइजुल इस्लाम ने मोमिनुल हक के हाथों कैच आउट कराया. पुजारा ने 24 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर- 73/3. विराट कोहली 16 और ऋषभ पंत 1 रन पर खेल रहे हैं.
Make it three wickets for Taijul 🔥#WTC23 | #BANvIND | 📝: https://t.co/lyiPy1msJi pic.twitter.com/JsFBo0aka1
— ICC (@ICC) December 23, 2022
भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल दो विकेट पर 63 रन है. चेतेश्वर पुजारा 21 और विराट कोहली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. पुजारा ने इस इनिंग के दौरान अपने 7000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए.
भारतीय टीम को दूसरा झटका लग गया है. शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए हैं. गिल को भी ताइजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया है. पहली पारी में भारत का स्कोर दो विकेट पर 38 रन है. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. राहुल को ताइजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. राहुल 45 बॉल का सामना करते हुए सिर्फ 10 रन बना पाए. भारत का स्कोर 27/1. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
मीरपुर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. टीम इंडिया का स्कोर- 21/0. शुभमन गिल 15 और केएल राहुल चार रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत पहली पारी के आधार पर फिलहाल 206 रन पीछे है.
भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए थे. कप्तान केएल राहुल 3 और शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद रहे थे. अब भारतीय टीम की कोशिश दूसरे दिन भी दमदार प्रदर्शन करने पर होगी.
Hello and welcome to Day 2 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) December 23, 2022
Shubman Gill and KL Rahul will resume on 19/0.#BANvIND pic.twitter.com/ojGlQum3J4