India vs Australia आखिरी बार भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में यहां 3-7 जनवरी 2019 में टेस्ट मैच ड्रॉ कराया था. भारत टेस्ट सीरीज में दबावमुक्त है. ऐसे में भारत अगर ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट जीत लेता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीत लेगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ हो गया. विवादों से गिरे सिडनी टेस्ट मैच में इस ड्रॉ में भी भारत की जीत है. ऑस्ट्रेलिया के 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (52) ने बेहतरीन शुरुआत दी और इसके बाद ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने भारत की जीत की उम्मीदें जगा दी. पुजारा और ऋषभ पंत ने मिलकर 148 रनों की पार्टनरशिप की थी, लेकिन ऋषभ पंत महज तीन रन से अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए, जबकि पुजारा 77 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद अश्विन और हनुमा विहारी ने मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया. ऑस्ट्रेलिया के सामने अश्विन और हनुमा विहारी 'दीवार 'बन गए.
सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. आर अश्विन और हनुमा विहारी मैच ड्रॉ कराने के करीब हैं. ऑस्ट्रेलिया के सामने अश्विन और हनुमा विहारी 'दीवार 'बन गए. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में अब तक जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया.
6 overs to go!
— BCCI (@BCCI) January 11, 2021
Live - https://t.co/xHO9oiKGOC #AUSvIND pic.twitter.com/IG93TMQ4Yg
सिर्फ 7 ओवर का खेल बाकी है और भारत का स्कोर 319 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (142 गेंदों पर 15 रन) और रविचंद्रन अश्विन (114 गेंदों पर 33 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया.
Hanuma Vihari and R Ashwin have negotiated over 200 balls between them 🔥
— ICC (@ICC) January 11, 2021
A display of real grit 🇮🇳#AUSvIND ▶️ https://t.co/jOSQoYOuSC pic.twitter.com/cCc1qMycHW
सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. आर अश्विन और हनुमा विहारी मैच ड्रॉ कराने के करीब हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 312 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा था. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में अब तक जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया.
One run in seven overs. Crucially for India though, no wickets.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 11, 2021
17 overs remain. Live #AUSvIND: https://t.co/KwwZDwbdzO pic.twitter.com/UNle4Kv7He
110 ओवर के बाद भारत का स्कोर 299 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (6 रन) और रविचंद्रन अश्विन (24 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
R Ashwin and Hanuma Vihari have shown plenty of grit in battling some high-quality bowling after tea.
— ICC (@ICC) January 11, 2021
What do you think will be the outcome of this #AUSvIND Test? 👀 pic.twitter.com/3RgBymTJNh
105 ओवर के बाद भारत का स्कोर 290 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (6 रन) और रविचंद्रन अश्विन (15 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
104 ओवर के बाद भारत का स्कोर 289 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (5 रन) और रविचंद्रन अश्विन (15 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
100 ओवर के बाद भारत का स्कोर 284 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (4 रन) और रविचंद्रन अश्विन (11 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
97 ओवर के बाद भारत का स्कोर 281 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (4 रन) और रविचंद्रन अश्विन (8 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 280 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (4 रन) और रविचंद्रन अश्विन (7 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
The final break - India are 5-280 at tea on day five #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 11, 2021
SCORES: https://t.co/KwwZDwbdzO pic.twitter.com/lCDR5zWvwC
94 ओवर के बाद भारत का स्कोर 279 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (4 रन) और रविचंद्रन अश्विन (6 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
89 ओवर के बाद भारत का स्कोर 273 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (3 रन) और रविचंद्रन अश्विन (1 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
88 ओवर के बाद भारत का स्कोर 272 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (3 रन) और चेतेश्वर पुजारा (77 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन ने 2 विकेट झटके. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4) और ऋषभ पंत (97) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
85 ओवर के बाद भारत का स्कोर 264 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (1 रन) और चेतेश्वर पुजारा (71 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन ने 2 विकेट झटके. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4) और ऋषभ पंत (97) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
82 ओवर के बाद भारत का स्कोर 250 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (0 रन) और चेतेश्वर पुजारा (58 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन ने 2 विकेट झटके. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), अजिंक्य रहाणे (4) और ऋषभ पंत (97) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सिडनी में अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए. ऋषभ पंत को नाथन लियोन ने पैट कमिंस के हाथों कैच आउट करा दिया. पंत 97 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
☝️ WICKET!
— ICC (@ICC) January 11, 2021
Rishabh Pant falls only three short of what would've been a brilliant century, with Nathan Lyon finally getting his man!
How huge a moment is this? 🧐 pic.twitter.com/TznjzLzFbd
What a performance!
— ICC (@ICC) January 11, 2021
Is Pujara going to make this a big one? 👀#AUSvINDpic.twitter.com/vgunSdtBqa
Cheteshwar Pujara has become the 11th Indian batsman to reach 6000 runs in Test cricket!
— ICC (@ICC) January 11, 2021
What a fine player he has been 🔥
He is also closing in on a fifty in the #AUSvIND Test. pic.twitter.com/MMApa5sIs9
77 ओवर के बाद भारत का स्कोर 235 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (88 रन) और चेतेश्वर पुजारा (52 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52) और अजिंक्य रहाणे (4) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
72 ओवर के बाद भारत का स्कोर 211 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (75 रन) और चेतेश्वर पुजारा (42 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52) और अजिंक्य रहाणे (4) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 206 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (73 रन) और चेतेश्वर पुजारा (41 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52) और अजिंक्य रहाणे (4) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
Cheteshwar Pujara (41*) and Rishabh Pant (73*) have carried India to lunch 🇮🇳💪
— ICC (@ICC) January 11, 2021
The partnership between the duo is now worth 104 runs 🔥
What are your predictions for the coming session? 👀#AUSvIND pic.twitter.com/N4AqGq1MSa
69 ओवर के बाद भारत का स्कोर 202 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (73 रन) और चेतेश्वर पुजारा (37 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52) और अजिंक्य रहाणे (4) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
100-run stand between the odd couple, Pujara and Pant! #AUSvIND pic.twitter.com/9SdHd1rCO0
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 11, 2021
62 ओवर के बाद भारत का स्कोर 179 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (59 रन) और चेतेश्वर पुजारा (29 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52) और अजिंक्य रहाणे (4) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
60 ओवर के बाद भारत का स्कोर 175 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (57 रन) और चेतेश्वर पुजारा (27 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52) और अजिंक्य रहाणे (4) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
55 ओवर के बाद भारत का स्कोर 155 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (37 रन) और चेतेश्वर पुजारा (27 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52) और अजिंक्य रहाणे (4) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 116 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (5 रन) और चेतेश्वर पुजारा (22 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52) और अजिंक्य रहाणे (4) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 109 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (2 रन) और चेतेश्वर पुजारा (18 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52) और अजिंक्य रहाणे (4) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
सिडनी में भारत के सामने मैच बचाने की चुनौती है. भारत ने 2 विकेट गंवा कर 94 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे (1 रन) और चेतेश्वर पुजारा (9 रन) क्रीज पर हैं. भारत को जीत के लिए 309 रन और बनाने हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31) और रोहित शर्मा (52) का विकेट गंवाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 312 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 94 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. अजिंक्य रहाणे (1 रन) और चेतेश्वर पुजारा (9 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा पारी में जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिये. भारत ने शुभमन गिल (31) और रोहित शर्मा (52) का विकेट गंवाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
☝️ OUT!
— ICC (@ICC) January 10, 2021
Rohit Sharma is dismissed soon after his fifty – Pat Cummins strikes for Australia.#AUSvIND SCORECARD ▶️ https://t.co/Zuk24dsH1t pic.twitter.com/vHDxef8Yky
24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (39 रन) और चेतेश्वर पुजारा (0 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.
20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 64 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (33 रन) और शुभमन गिल (30 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 312 रन बनाकर इनिंग्स डिक्लेयर कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का टारगेट रखा.