scorecardresearch
 
Advertisement

पहले दिन टीम इंडिया को मिले सिर्फ 2 विकेट, स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 166/2

aajtak.in | सिडनी | 07 जनवरी 2021, 1:20 PM IST

India vs Australia Live Score 3rd Test Day 1: तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जा रहा है. एडिलेड में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी.

India vs Australia India vs Australia

हाइलाइट्स

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट
  • 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर
  • मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा को मिला मौका
  • तेज गेंदबाज नवदीप सैनी कर रहे हैं टेस्ट में डेब्यू
1:20 PM (5 वर्ष पहले)

पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 166/2  

Posted by :- Tarun Verma

पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 166 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (67 रन) और स्टीव स्मिथ (31 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले. 

12:43 PM (5 वर्ष पहले)

45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 152/2  

Posted by :- Tarun Verma

45 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 152 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (58 रन) और स्टीव स्मिथ (26 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिला. 

12:28 PM (5 वर्ष पहले)

42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136/2    

Posted by :- Tarun Verma

42 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (44 रन) और स्टीव स्मिथ (24 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिला. 

11:58 AM (5 वर्ष पहले)

35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 108/2  

Posted by :- Tarun Verma

35 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 108 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (39 रन) और स्टीव स्मिथ (1 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिला. 

Advertisement
11:11 AM (5 वर्ष पहले)

टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया 93/1

Posted by :- Tarun Verma

31 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 93 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (34 रन) और विल पुकोवस्की (54 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. 

11:01 AM (5 वर्ष पहले)

29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75/1  

Posted by :- Tarun Verma

29 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (28 रन) और विल पुकोवस्की (42 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. 

10:44 AM (5 वर्ष पहले)

25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56/1    

Posted by :- Tarun Verma

25 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (19 रन) और विल पुकोवस्की (32 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. 

10:37 AM (5 वर्ष पहले)

24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 55/1    

Posted by :- Tarun Verma

24 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 55 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (18 रन) और विल पुकोवस्की (32 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. 

10:27 AM (5 वर्ष पहले)

21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47/1    

Posted by :- Tarun Verma

21 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (18 रन) और विल पुकोवस्की (24 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. 

Advertisement
10:17 AM (5 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46/1    

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (18 रन) और विल पुकोवस्की (23 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. 

10:06 AM (5 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43/1    

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (15 रन) और विल पुकोवस्की (23 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. 

9:58 AM (5 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37/1  

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (11 रन) और विल पुकोवस्की (21 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. 

9:39 AM (5 वर्ष पहले)

लाबुशेन-पुकोवस्की ने संभाली ऑस्ट्रेलियाई पारी

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (5 रन) और विल पुकोवस्की (17 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. 

9:20 AM (5 वर्ष पहले)

सिडनी में रुकी बारिश

Posted by :- Tarun Verma

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है. सिडनी में बारिश रुक गई है और कुछ ही देर में मैच दोबारा शुरू होने वाला है. बारिश के खलल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 रन 1 विकेट के नुकसान था. मार्नस लाबुशेन (2 रन) और विल पुकोवस्की (14 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:18 AM (5 वर्ष पहले)

सिडनी में फिर शुरू हुई बारिश 

Posted by :- Tarun Verma

सिडनी टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण अभी तक सिर्फ 7.1 ओवर का खेल संभव हो सका. सुबह से ही सिडनी में बादलों का घेरा था. बारिश कई बार रुकी और आई. एक बार तो खेल शुरू करने की भी घोषणा हुई, लेकिन बारिश फिर बाधा बन गई. लंच के बाद भी खेल शुरू नहीं हो सका.

6:34 AM (5 वर्ष पहले)

सिडनी में बारिश जारी 

Posted by :- Tarun Verma

सिडनी में लगातार बारिश हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई पारी के आठवें ओवर की पहली गेंद के साथ आई बारिश ने खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया. उस समय तक आस्ट्रेलिया ने 7.1 ओवरों मे एक विकेट पर 21 रन बनाए थे. मोहम्मद सिराज ने पांच के निजी स्कोर पर वॉर्नर को स्लिप में कैच कराकर सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया.

5:41 AM (5 वर्ष पहले)

सिडनी में बारिश के कारण रुका मैच

Posted by :- Tarun Verma

सिडनी में बारिश के कारण मैच रुक गया है. बारिश के खलल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 रन 1 विकेट के नुकसान था. मार्नस लाबुशेन (2 रन) और विल पुकोवस्की (14 रन) क्रीज पर हैं.

5:39 AM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21/1

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (2 रन) और विल पुकोवस्की (14 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. 

5:24 AM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/1

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (2 रन) और विल पुकोवस्की (1 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला. 

Advertisement
5:21 AM (5 वर्ष पहले)

वॉर्नर 5 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma

मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया. सिराज की गेंद पर वॉर्नर स्लिप में चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे. वॉर्नर 5 रन बनाकर आउट हुए.

5:11 AM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (4 रन) और विल पुकोवस्की (1 रन) क्रीज पर हैं.

4:53 AM (5 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के लिए विल पुकोवस्की ने किया टेस्ट डेब्यू

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव हुए हैं. डेविड वॉर्नर और पिल पुकोवस्की को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. ट्रेविस हेड टीम से बाहर गए हैं, उनकी जगह विल पुकोवस्की को डेब्यू का मौका दिया गया है.

4:48 AM (5 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं

Posted by :- Tarun Verma

भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लियोन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.

4:44 AM (5 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है.  

Advertisement
4:44 AM (5 वर्ष पहले)

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी कर रहे हैं टेस्ट में डेब्यू 

Posted by :- Tarun Verma

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को सिडनी टेस्ट में मौका मिला है. मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर और टी. नटराजन भी दावेदार थे. लेकिन सिडनी की पिच के हालात को देखते हुए सैनी को मौका दिया गया है. अब सैनी को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी.

4:44 AM (5 वर्ष पहले)

मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा को मिला मौका

Posted by :- Tarun Verma

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की वापसी से मजबूत बनी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से सिडनी में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन यह टीम के लिए भाग्यशाली मैदान नहीं रहा है, क्योंकि उसे यहां 5 मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा. उसने एससीजी पर एकमात्र जीत 43 साल पहले हासिल की थी. 

4:43 AM (5 वर्ष पहले)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट 

Posted by :- Tarun Verma

भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. 'हिटमैन' रोहित शर्मा की वापसी ने टिम इंडिया में नया जोश भरा है. एडिलेड में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement