India vs Australia पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 166 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (67 रन) और स्टीव स्मिथ (31 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिले.
45 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 152 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (58 रन) और स्टीव स्मिथ (26 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिला.
42 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (44 रन) और स्टीव स्मिथ (24 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिला.
35 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 108 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (39 रन) और स्टीव स्मिथ (1 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट मिला.
31 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 93 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (34 रन) और विल पुकोवस्की (54 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
29 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (28 रन) और विल पुकोवस्की (42 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
25 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (19 रन) और विल पुकोवस्की (32 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
24 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 55 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (18 रन) और विल पुकोवस्की (32 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
21 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (18 रन) और विल पुकोवस्की (24 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
19 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (18 रन) और विल पुकोवस्की (23 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
16 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (15 रन) और विल पुकोवस्की (23 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
14 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (11 रन) और विल पुकोवस्की (21 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
9 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (5 रन) और विल पुकोवस्की (17 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है. सिडनी में बारिश रुक गई है और कुछ ही देर में मैच दोबारा शुरू होने वाला है. बारिश के खलल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 रन 1 विकेट के नुकसान था. मार्नस लाबुशेन (2 रन) और विल पुकोवस्की (14 रन) क्रीज पर हैं.
Update: The play is set to resume at 3:00pm (9:30am IST). If there is no further rain. Tea will be taken at 4.40pm.
— BCCI (@BCCI) January 7, 2021
Scheduled close of play will be extended to 6.30pm (with extra 30 mins permitted to ensure minimum overs).
33 overs have been lost.
सिडनी टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण अभी तक सिर्फ 7.1 ओवर का खेल संभव हो सका. सुबह से ही सिडनी में बादलों का घेरा था. बारिश कई बार रुकी और आई. एक बार तो खेल शुरू करने की भी घोषणा हुई, लेकिन बारिश फिर बाधा बन गई. लंच के बाद भी खेल शुरू नहीं हो सका.
It continues to rain in Sydney!
— BCCI (@BCCI) January 7, 2021
Australia 21/1 after 7.1 overs after early Lunch was taken. #TeamIndia
Scorecard 👉 https://t.co/tqS209srjN pic.twitter.com/0VsLaiNv57
सिडनी में लगातार बारिश हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई पारी के आठवें ओवर की पहली गेंद के साथ आई बारिश ने खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया. उस समय तक आस्ट्रेलिया ने 7.1 ओवरों मे एक विकेट पर 21 रन बनाए थे. मोहम्मद सिराज ने पांच के निजी स्कोर पर वॉर्नर को स्लिप में कैच कराकर सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया.
सिडनी में बारिश के कारण मैच रुक गया है. बारिश के खलल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 रन 1 विकेट के नुकसान था. मार्नस लाबुशेन (2 रन) और विल पुकोवस्की (14 रन) क्रीज पर हैं.
Update: Rain halts play in the first session on Day 1 of the 3rd Test.
— BCCI (@BCCI) January 7, 2021
AUS 21-1 after 7.1 overs. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/grxRJlvZB9
7 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (2 रन) और विल पुकोवस्की (14 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
4 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (2 रन) और विल पुकोवस्की (1 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.
मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया. सिराज की गेंद पर वॉर्नर स्लिप में चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे. वॉर्नर 5 रन बनाकर आउट हुए.
Mohammed Siraj strikes early! 💥
— ICC (@ICC) January 6, 2021
An edge from David Warner and Australia have lost their talismanic opener for just 5️⃣#AUSvIND SCORECARD ▶ https://t.co/Zuk24dKiq3 pic.twitter.com/9h5MU2nUAP
2 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (4 रन) और विल पुकोवस्की (1 रन) क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव हुए हैं. डेविड वॉर्नर और पिल पुकोवस्की को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. ट्रेविस हेड टीम से बाहर गए हैं, उनकी जगह विल पुकोवस्की को डेब्यू का मौका दिया गया है.
Australia and India name a debutant each as the hosts opt to bat first in Sydney | @ARamseyCricket #AUSvIND https://t.co/XIXMEYwyIy
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021
भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लियोन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है.
Australia have won the toss and opted to bat first in the 3rd Border-Gavaskar Test. #AUSvIND pic.twitter.com/J4HIYiCqzu
— BCCI (@BCCI) January 6, 2021
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को सिडनी टेस्ट में मौका मिला है. मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर और टी. नटराजन भी दावेदार थे. लेकिन सिडनी की पिच के हालात को देखते हुए सैनी को मौका दिया गया है. अब सैनी को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी.
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की वापसी से मजबूत बनी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से सिडनी में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन यह टीम के लिए भाग्यशाली मैदान नहीं रहा है, क्योंकि उसे यहां 5 मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा. उसने एससीजी पर एकमात्र जीत 43 साल पहले हासिल की थी.
भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. 'हिटमैन' रोहित शर्मा की वापसी ने टिम इंडिया में नया जोश भरा है. एडिलेड में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा.