ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को आखिरी टी-20 मैच में 12 रनों से मात दे दी. हालांकि भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 से सूपड़ा साफ करने का मौका गंवा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 186 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया.
जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 174 रन ही बना पाई. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्वेप्सन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. विराट कोहली ने शिखर धवन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े. 5वें विकेट के लिए विराट और पंड्या ने 44 रन जोड़े.
Plenty of runs in the final overs but not enough!
— ICC (@ICC) December 8, 2020
India fall 1️⃣2️⃣ runs short as Australia clinch victory in the third T20I 👏
India have taken the series 2-1 🌟 #AUSvIND 👉 https://t.co/aLozLSAnsU pic.twitter.com/a3hMd79nbj
शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी और शून्य के स्कोर पर ही टीम इंडिया को पहला झटका लग गया. ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर केएल राहुल स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए.
Glenn Maxwell is having a bumper day 💥
— ICC (@ICC) December 8, 2020
Comes in to bowl the first over and gets KL Rahul for a duck on the second ball ☝️ #AUSvIND pic.twitter.com/ItqE3Hi9ae
इसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने मिलकर 74 रनों की साझेदारी की. 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल स्वेप्सन ने शिखर धवन को डेनियल सैम्स के हाथों कैच आउट करा दिया. धवन 28 रन बनाकर आउट हुए.
What an effort by Daniel Sams 🔥
— ICC (@ICC) December 8, 2020
He fumbles but holds onto an excellent catch in the deep 👏
Shikhar Dhawan departs for 28!
Follow #AUSvIND 👉https://t.co/aLozLSAnsU pic.twitter.com/4Rm6oRi9uP
संजू सैमसन (10) को मिशेल स्वेप्सन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. मिशेल स्वेप्सन ने श्रेयस अय्यर को LBW कर भारत को चौथा झटका दिया. अय्यर शून्य पर आउट हुए. इसके बाद हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर भी आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया 187 रनों का टारगेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 186 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रनों की पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन की पार्टनरशिप की.
भारत की ओर से ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए. भारत को खराब फील्डिंग का खामियाजा भी भुगतना पड़ा. उसने कम से कम दो कैच टपकाने के अलावा एक स्टंप का मौका भी गंवाया जबकि कई बार मिसफील्ड की.
Australia finish with 5-186 after their 20 overs.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
SCORECARD: https://t.co/SVToo67My2#AUSvIND pic.twitter.com/t56pIzmaDu
ऑस्ट्रेलिया के लिए एरॉन फिंच और मैथ्यू वेड की जोड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए उतरी, लेकिन 14 रन के स्कोर पर ही कंगारू टीम को पहला झटका लग गया. वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर फिंच को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करा दिया. फिंच शून्य पर आउट हुए.
Washington Sundar with the first wicket of the game!
— BCCI (@BCCI) December 8, 2020
Finch departs for a duck.
Live - https://t.co/w2btSXTjYW #AUSvIND pic.twitter.com/Eg1z7U3VGd
10वें ओवर की चौथी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर स्टीव स्मिथ क्लीन बोल्ड हो गए. 79 रनों के स्कोर पर स्मिथ 24 रन बनाकर आउट हुए. 10वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने स्टीव स्मिथ का स्टंपिंग चांस भी छोड़ा था. हालांकि, ये महंगा साबित नहीं हुआ.
Bowled! Washington Sundar strikes again!
— BCCI (@BCCI) December 8, 2020
Smith departs for 24.
Live - https://t.co/5obpq8o9yM #AUSvIND pic.twitter.com/hAAIO7sjUm
वेड और मैक्सवेल ने इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. वेड ने शार्दुल ठाकुर का स्वागत छक्के से किया मैक्सवेल ने इस तेज गेंदबाज पर चौके के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. मैक्सवेल 18 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब युजवेंद्र चहल की गेंद पर राहुल ने उनका कैच लपका लेकिन यह नो बॉल हो गई. वेड ने इसके बाद ठाकुर पर छक्का जड़ा जबकि मैक्सवेल ने चहल पर दो छक्के मारे.
मैक्सवेल जब 38 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्हें दूसरा जीवनदान मिला जब ठाकुर की गेंद पर चहल ने उनका आसान कैच टपका दिया. मैक्सवेल ने अगली गेंद पर छक्का जड़ा और टी. नटराजन पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. पारी के 19वें ओवर में ठाकुर की फुलटॉस को चूककर वेड LBW हुए. इसी ओवर में चाहर ने भी मैक्सवेल का कैच टपकाया. नटराजन ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल को बोल्ड किया.
कोहली और मैथ्यू वेड के बीच DRS विवाद
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मैथ्यू वेड के बीच DRS को लेकर विवाद देखने को मिला. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में नटराजन की गेंद मैथ्यू वेड के पैड पर लगी, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया. इसके बाद कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया. टीवी अंपायर ने रिव्यू शुरू भी कर दिया. इसके बाद मैथ्यू वेड ने रिव्यू का विरोध किया, क्योंकि DRS लेने के लिए 13 सेकंड समय खत्म हो गया था. इसके बाद फील्ड अंपायर ने रिव्यू की अपील को रद्द कर दिया. कोहली ने इस बारे में अंपायर से बात भी की. रिप्ले में वेड आउट थे.
टीम इंडिया ने जीता था टॉस
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम में मार्कस स्टोइनिस की जगह एरॉन फिंच आए हैं. पिछले मैच में फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड ने कप्तानी की थी. 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी विराट ब्रिगेड के लिए मेजबान टीम का 3-0 से सफाया करने का सुनहरा मौका है.
Tails was the call and tails it is. #TeamIndia captain @imVkohli wins the toss and has opted to bowl first. We are playing the same XI as the previous game. #AUSvIND pic.twitter.com/vOM9Rtlec5
— BCCI (@BCCI) December 8, 2020
प्लेइंग इलेवन-
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी. नटराजन, युजवेंद्र चहल.
ऑस्ट्रेलिया: डार्सी शॉर्ट, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन, एडम जाम्पा, एंड्रयू टाय.