scorecardresearch
 

विंडीज दौरे के बाद श्रीलंका है टीम इंडिया का अगला पड़ाव, जानिए पूरा दौरा

वेस्टइंडीज में 3-1 से सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम का अगला पड़ाव श्रीलंका है. श्रीलंका में भारतीय टीम को 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेलना है.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

वेस्टइंडीज में 3-1 से सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम का अगला पड़ाव श्रीलंका है. श्रीलंका में भारतीय टीम को 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेलना है. इस सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी. भारत का ये दौरा 43 दिनों का होगा. इस दौरे के लिए जगह और तारीखों का ऐलान हो गया है.

पहले टेस्ट के बाद भारत को दूसरा टेस्ट कोलंबो में 3 अगस्त से खेलना है. इसके बाद तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 12 अगस्त से कैंडी में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया 5 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 20 अगस्त को दांबुला में खेला जाएगा.

इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 24 अगस्त को कैंडी, तीसरा मैच 27 अगस्त को कैंडी, चौथा वनडे 31 अगस्त को कोलंबो और पांचवां और आखिरी मैच 3 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. 5 मैचों की वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच एकमात्र टी20 मैच भी खेला जाएगा. ये टी20 मैच 6 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.

Advertisement

भारत और श्रीलंका की टीमें हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक दूसरे से भिड़ी थीं. उस मैच में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया था. भारत के खिलाफ इस सीरीज में श्रीलंका का इरादा जहां अपनी रैंकिंग को सुधारने का होगा तो, वहीं टीम इंडिया का इरादा वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका को भी उसी की धरती पर धूल चटाने का होगा.

आपको बता दें कि श्रीलंका ने आखिरी बार 2015 में भारत की मेजबानी की थी, तब भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी. भारत ने विदेशी जमीं पर अंतिम टेस्ट पिछले साल वेस्टइंडीज में खेला था. श्रीलंका दौरे पर भारत अपने नए मुख्य कोच के साथ जाएगा.

तारीख

दिन 

समय

मैच 

स्थल

26 जुलाई 2017

बुधवार

10:00 AM

श्रीलंका vs भारत, पहला टेस्ट

गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल

3 अगस्त 2017

गुरुवार

10:00 AM

श्रीलंका vs भारत, दूसरा टेस्ट

सिंहलिज स्पोर्ट्स क्लब, कोलम्बो

12 अगस्त 2017

शनिवार

10:00 AM

श्रीलंका vs भारत, तीसरा टेस्ट

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

20 अगस्त 2017

रविवार

2:30 PM

श्रीलंका vs भारत, पहला वन-डे

रनगिरी दंबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दंबुला

24 अगस्त 2017

गुरुवार

2:30 PM

श्रीलंका vs भारत, दूसरा वन-डे

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

27 अगस्त 2017

रविवार

2:30 PM

श्रीलंका vs भारत, तीसरा वन-डे

Advertisement

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

31 अगस्त 2017

गुरुवार

2:30 PM

श्रीलंका vs भारत, चौथा वन-डे

आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलम्बो

3 सितम्बर 2017

रविवार

2:30 PM

श्रीलंका vs भारत, पांचवां वन-डे

आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलम्बो

6 सितम्बर 2017

बुधवार

7:00 PM

श्रीलंका vs भारत, एकमात्र टी20

आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलम्बो

 

Advertisement
Advertisement