scorecardresearch
 

India Team T20 World Cup 2024: हार्द‍िक पंड्या IN क्यों, रव‍ि बिश्नोई और रिंकू सिंह OUT क्यों? T-20 वर्ल्ड कप टीम के सेलेक्शन पर उठ रहे ये सवाल

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंड‍िया का चयन तो हो गया है, पर अब सेलेक्शन प्रोसेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सबसे ज्यादा सवाल इस बात पर उठ रहे है कि हार्द‍िक पंड्या किस आधार पर टीम में आए, जबकि टी20 इंटरनेशनल में अच्छी रैकिंग वाले रव‍ि बिश्नोई क्यों बाहर हैं. वहीं रिंकू सिंह र‍िजर्व में क्यों शाम‍िल हैं.

Advertisement
X
India T20 World Cup 2024 Squad Announcement Highlights (Getty)
India T20 World Cup 2024 Squad Announcement Highlights (Getty)

India T20 World Cup 2024 Squad Announcement Highlights: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंड‍िया का ऐलान BCCI (बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंड‍िया) ने 30 अप्रैल को किया, लेकिन टीम के सेलेक्शन प्रोसेस पर भी सवाल उठ रहे हैं. कई स्पेशल‍िस्ट और फैन्स कह रहे हैं कि हार्द‍िक पंड्या जिस तरह से अब तक इस आईपीएल में खेले हैं, उस आधार पर वो कहीं से भी टीम में जगह ड‍िजर्व नहीं करते हैं. वहीं रव‍ि बिश्नोई और रिंकू सिंह क्यों बाहर किए गए, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं. 

दरअसल, भारतीय हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ ने खुद ही ऐसा कहा गया था कि आईपीएल का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन का पैमाना  बनेगा. लेकिन हार्द‍िक पूरे आईपीएल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जूझते हुए नजर आए हैं. ऐसे में वह 'सेलेक्शन क्राइटेरिया' में वह कैसे आ गए, यह लाख टके का सवाल बन गया है.

आईसीसी टी20 रैकिंग में टॉप 10 में शुमार रव‍ि बिश्नोई बाहर है, र‍िजर्व में भी नहीं है. रिंकू सिंह रिजर्व में शामिल किए गए हैं.  

पहले बात करते हैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंड‍िया के उपकप्तान बने हार्द‍िक पंड्या की. हार्द‍िक ने वर्ल्ड कप 2023 में हुई इंजरी के बाद आईपीएल 2024 में वापसी की, उनको रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कप्तानी दी गई, लेकिन उनकी कप्तानी में मुंबई इंड‍ियंस की म‍िट्टी पलीद हो चुकी है. मुंबई  प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है, जबकि दसवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. मुंबई ने आईपीएल के 10 मुकाबलों में से महज 3 जीते हैं, अब उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है. 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की क्या होगी बेस्ट प्लेइंग-11... ओपनर, बॉलर और ऑलराउंडर का ऐसा होगा कॉम्बिनेशन

Advertisement
Rohit
रोहित शर्मा और हार्द‍िक पंड्या आईपीएल 2024 के मैच के दौरान (PTI)

यानी ये बात साफ है कि हार्द‍िक ऐसी टीम की कप्तानी भी नहीं कर पाए, जिसमें चैम्प‍ियंस ख‍िलाड़‍ियों की भरमार है. अगर हार्द‍िक बतौर ऑलराउंडर ही टीम में शामिल हुए हैं तो यह देखना होगा कि वह टी20 वर्ल्ड कप में कितने ओवर फेंक पाते हैं, क्योंकि वह आईपीएल में तो फुस्स रहे हैं. हार्द‍िक ने आईपीएल के 10 मुकाबलों में 150.38 के एवरेज और 21.89 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं. उन्होंने इस आईपीएल में कोई भी ऐसी पारी नहीं खेली है, जिसे याद रखा जाए. 

अब बात कर लेते हैं ऑलराउंडर हार्द‍िक पंड्या की गेंदबाजी की,  यहां तो उनकी हालत और खराब दिख रही है. आईपीएल के 10 मैचों में उन्होंने 42.17 के एवरेज और 11 के महंगे इकोनॉमी रेट से महज 6 व‍िकेट लिए हैं. यहां ध्यान रहे कि हार्द‍िक का यह इकोनॉमी रेट उनका आईपीएल इत‍िहास का सबसे घट‍िया है. वैसे तो हार्द‍िक का आईपीएल का ओवरऑल इकोनॉमी रेट 9.03 है, हार्द‍िक का इससे पहले सबसे खराब इकोनॉमी रेट 2015 में रहा था, तब उन्होंने 10.35 के इकोनॉमी रेट से रन लुटवाए थे. 

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya vs Shivam Dube: टीम इंडिया की रेस... शिवम दुबे बल्लेबाजी पर भारी हार्दिक 

Advertisement

यानी हार्द‍िक का इस आईपीएल में प्रदर्शन वैसा तो बिल्कुल भी नहीं रहा है कि उनको टीम में ले ही लिया जाए, जबकि वो इंजरी के बाद वापसी कर रहे थे. ऐसे में उनके सेलेक्शन पर सबसे ज्यादा सवाल उठ रहे हैं. 

अब आते हैं राहुल द्रव‍िड़ के उस कथन पर, जब उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप टीम का चयन आईपीएल के आधार पर होगा... ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि हार्द‍िक कैसे टीम में आ गए. 

हार्द‍िक ने आईपीएल में ओवरऑल 133 मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 29.48 के एवरेज और 146.21 के स्ट्राइक रेट से 2506  रन हैं. वहीं उन्होंने 133 आईपीएल मैचों में 59  विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका बॉल‍िंग एवरेज 34.17 और इकोनॉमी रेट 9.03 का है. 

दूसरी ओर हार्द‍िक के इंटरनेशन कर‍ियर की बात की जाए तो 30 साल के पंड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 31.29 के एवरेज से 532 रन और 17 विकेट हैं. वहीं पंड्या 86 वनडे मैचों में 1769 रन बना चुके हैं, इस फॉर्मेट में उनका एवरेज 34.01 और स्ट्राइक रेट 110.35 है. वनडे में पंड्या ने 84 विकेट भी लिए हैं. 

टी20 इंटरनेशनल में हार्द‍िक भारत की ओर से 92 मैचों में खेले हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 25.43 के एवरेज और 139.83 के स्ट्राइक रेट से 1348  रन बनाए हैं. हार्द‍िक ने टी20 में 73 विकेट भी लिए हैं, जहां उनका एवरेज 26.71 का है और इकोनॉमी रेट 8.16 है. 

Advertisement

रिंकू का टी20 रिकॉर्ड धाकड़, आईपीएल में नहीं मिले मौके 

अब आते हैं रिंकू सिंह पर, जो वर्ल्ड कप के ल‍िए र‍िजर्व में शाम‍िल हैं. कई क्रिकेट स्पेशल‍िस्ट कह रहे हैं कि रिंकू का प्रदर्शन इस आईपीएल में उतना बेहतर नहीं रहा है. लेकिन इस ख‍िलाड़ी को भारतीय टीम ने पिछले कुछ महीनों में टी20 टीम के लिए ग्रूम किया है. इसके बावजूद उनको नहीं चुना गया. ऐसे में फिर वही सवाल उठता है कि रिंकू और हार्द‍िक के लिए अलग-अलग चयन के मानक क्यों हैं.

अगस्त 2023 में अपने डेब्यू के बाद रिंकू सिंह 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 89.00 के एवरेज और 176.23 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. खुद दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने भी रिंकू सिंह के टीम में ना होने पर सवाल उठाए. 

यह माना जा सकता है कि रिंकू सिंह ने इस आईपीएल में अब तक 9 मैच खेले हैं, जहां उनके नाम महज 123 रन हैं. इस दौरान उनका एवरेज 20.50 और स्ट्राइक रेट 150.00 का है. पर, यहां यह बात समझनी होगी कि रिंकू जिस कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से जुड़े हैं, वहां टॉप ऑर्डर में सुनील नरेन और फ‍िल सॉल्ट की वजह से उनको उतने मौके नहीं मिले, वहीं टीम मैनेजमेंट ने नंबर तीन पर अंगकृष रघुवंशी को मौका दिया. ऐसे में रिंकू को खुलकर बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला.

Advertisement

रिंकू के इस सीजन के प्रदर्शन से उनके पुराने प्रदर्शन को आंका जाए तो साफ है कि प‍िछले आईपीएल में उन्होंने धूम मचाकर रख दी. रिंकू ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 474 रन बनाए थे, तब रिंकू का एवरेज 59.25 और स्ट्राइक रेट 149.53 का था. रिंकू पिछले सीजन में केकेआर के टॉप स्कोरर थे. 

आईसीसी टी20 गेंदबाजों में नंबर 6 पर हैं बिश्नोई 

कुछ ऐसा ही आईसीसी टी20 रैंकिंग वाले रव‍ि बिश्नोई के साथ हुआ है. रव‍ि बिश्नोई आईपीएल की रैकिंग में नंबर 6 पर हैं, इसके बावजूद वह टीम में नहीं हैं. ध्यान रहे यह वही रव‍ि बिश्नोई हैं, जब उन्होंने टीम इंड‍िया के लिए जब आख‍िरी टी20 मैच खेला था तो उन्होंने अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ बेंगलुरु में हुए मैच में 'डबल सुपर ओवर' फेंका था और भारत को जीत दिलाई थी. 

17 जनवरी 2024 को हुए मैच में दूसरे सुपर ओवर में रोहित ने पहली दो गेंद पर छक्का और चौका जड़ा था. लेकिन फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर रिंकू सिंह व रोहित शर्मा आउट हो गए. जिससे अफगानिस्तान को 12 रनों का टारगेट मिला था. इसके बाद रवि बिश्नोई ने डबल सुपर ओवर किया. अफगानिस्तान से बल्लेबाजी करने मोहम्मद नबी और गुरबाज आए. बिश्नोई ने तीन गेंदों में दो विकेट लेकर भारत को जीत दिला डाली. अफगानिस्तान की टीम सिर्फ एक रन ही बना सकी.

Advertisement

यानी इस गेंदबाज में वो माद्दा तो है कि यह अंडर प्रेशर मैच जिता सकता है. बिश्नोई ने अब तक 24 टी20 मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 36    विकेट हैं. वहीं उनका एवरेज भी 19.52 और इकोनॉमी रेट भी 7.5 है. हालांकि इस आईपीएल में रव‍ि ने 10 मैचों में 6 विकेट लिए हैं, उनका एवरेज 42.17 और इकोनॉमी रेट 8.53 का है. 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement