Ind vs Eng Third Test Live Score (Photo-Getty Images) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. भारतीय टीम 19 साल बाद लीड्स में टेस्ट मैच खेल रही है. उसने आखिरी बार 2002 में यहां पर खेला था, जिसमें उसे जीत मिली थी. टीम इंडिया लीड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने की कोशिश करेगी.
इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 120 रन बना लिए हैं. बर्न्स 52 और हमीद 60 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड भारत से 42 रन से आगे है.
इंग्लैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं. वह भारत से 23 रन आगे हो गया है. उसने बिना किसी नुकसान के 101 रन बना लिए हैं. बर्न्स 46 रन और हमीद 47 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 78 रन है. बर्न्स 38 और हमीद 32 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के 50 रन पूरे हो गए हैं. 21वें ओवर में इंग्लैंड के 50 रन पूरे हुए हैं. बर्न्स 17 और हमीद 32 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं. बर्न्स 14 और हमीद 20 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से 41 रन पीछे है.
चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स और हसीब हमीद क्रीज पर हैं. इंग्लैंड का स्कोर 21-0 है.
पहले दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. इंग्लैंड ने 21 रन बनाए हैं. उसने एक भी विकेट नहीं खोया है. बर्न्स और हमीद नाबाद हैं.
इंग्लैंड ने तेज शुरुआत की है. उसने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. बर्न्स 3 और हमीद 15 रन पर खेल रहे हैं.
भारत के 78 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी शुरू कर दी है. ओपनर रोरी बर्न्स और हसीब हमीद क्रीज पर हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.
भारत का इंग्लैंड के खिलाफ ये तीसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले वह 1974 में लॉर्ड्स में 42 और 1952 में मैनचेस्टर में 58 रन पर आउट हो चुकी है.
These four 😍
— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2021
What an effort from our bowlers today 💪
Scorecard & Videos: https://t.co/oJVE4CEN8d#ENGvIND pic.twitter.com/VJPCq7kYqQ
भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन किया है. पूरी टीम 78 रन पर सिमट गई है. सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें क्रेग ओवरटर्न ने स्लिप में रूट के हाथों कैच कराया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और ओवरटर्न ने 3-3 और सैम करन और ऑली रॉबिन्सन ने 2-2 विकेट चटकाए.
लॉर्ड्स टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह लीड्स टेस्ट की पहली पारी में कमाल नहीं कर पाए. वह बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. भारत का 9वां विकेट भी 67 के स्कोर पर गिरा है. बुमराह को सैम करन ने LBW किया है. भारत के पिछले 4 विकेट बिना रन जोड़े गिरे हैं.
भारत का आठवां विकेट भी गिर गया है. रवींद्र जडेजा आउट हो गए हैं. वह सैम करन की गेंद पर LBW हुए. जडेजा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. 67 के स्कोर पर भारत का 8वां विकेट गिरा है.
भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. ओपनर रोहित शर्मा भी आउट हो गए हैं. वह 105 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 67 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. रोहित क्रेग ओवरटर्न की गेंद पर आउट हुए. रोहित के बाद अगली ही गेंद पर मो. शमी भी आउट हो गए.
टीम इंडिया की नजरें अब रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा पर है. यही दो बल्लेबाज अब टीम इंडिया का बेड़ा पार कर पाएंगे. जडेजा फिलहाल 0 और रोहित शर्मा 17 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 60-5 है.
भारत को पांचवां और बड़ा झटका लगा है. ऋषभ पंत आउट हो गए हैं. वह महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. उन्हें ऑली रॉबिन्सन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया. 58 के स्कोर पर भारत का 5वां विकेट गिरा है. रोहित क्रीज पर जमे हुए हैं.
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं. रोहित 15 और पंत 2 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 58-4 है.
That will be Lunch on Day 1 of the 3rd Test.#TeamIndia lose 4 wickets in the morning session.
— BCCI (@BCCI) August 25, 2021
Scorecard - https://t.co/FChN8SV3VR #ENGvIND pic.twitter.com/4Gxds5IHd1
टीम इंडिया का चौथा विकेट भी गिर गया है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ले लीड्स में नहीं चला है. वह 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें ऑली रॉबिन्सन ने विकेट के पीछे बटलर के हाथों कैच कराया. रहाणे लंच से ठीक पहले आउट हुए हैं. 56 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. रोहित शर्मा 15 रन पर नाबाद हैं. इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने 3 और रॉबिन्सन ने 1 विकेट चटकाया है.
टीम इंडिया के 50 रन पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा 15 और अजिंक्य रहाणे 16 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
लीड्स में इस वक्त धूप खिली हुई है. हालात बल्लेबाजी के लिए एकदम परफेक्ट हैं. रहाणे और रोहित को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए. दोनों के बीच साझेदारी बन रही है. रोहित 12 और रहाणे भी 12 रन पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 47-3 है.
30 रन पर टीम इंडिया के 3 विकेट गिर चुके हैं. रहाणे 0 और रोहित शर्मा 9 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली आउट हो गए हैं. वह 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. जेम्स एंडरसन ने उनका विकेट लिया है. 21 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है.
भारत के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज इस वक्त क्रीज पर हैं. रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली पारी को संभालने में जुटे हैं. रोहित 4 और कोहली 7 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 19-2 है.
29 मई-2 जून, 2015- न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 199 रनों से हराया
19 मई-21 मई, 2016- इंग्लैंड ने श्रीलंका को पारी और 88 रनों से हराया.
25-29 अगस्त, 2017- वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया.
1-3 जून, 2018- इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 55 रनों से हराया.
22-25 अगस्त, 2019- इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया.
टीम इंडिया मुश्किल में है. उसका दूसरा विकेट गिर गया है. चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए हैं. जेम्स एंडरसन ने उनका विकेट लिया. पुजारा 1 रन बनाकर आउट हुए हैं. 4 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. पुजारा के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर उतरे हैं.
भारत का पहला विकेट जल्दी गिर गया है. राहुल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर उतरे हैं. पुजारा ने पिछले मैच की दूसरी पारी में 45 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे. पुजारा को अब उसी फॉर्म को आगे बढ़ाना होगा और रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी करनी होगी. भारत का स्कोर फिलहाल 4-1 है.
टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई है. लॉर्ड्स टेस्ट के हीरो केएल राहुल आउट हो गए हैं. पहले ही ओवर में भारत का ये झटका लगा है. राहुल जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपके गए. भारत का स्कोर 1-1 है.
- जसप्रीत बुमराह 100 विकेट लेने से 5 कदम दूर हैं. उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में 95 विकेट चटकाए हैं. बुमराह अगर इस मुकाबले में 5 विकेट ले लेते हैं तो वह कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. कपिल देव ने अपने 100 विकेट 25 मैचों में पूरे किए थे. बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.
-आर. अश्विन भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बनने से 5 विकेट दूर हैं. अश्विन ने 79 मैचों में 413 विकेट चटकाए हैं. वह अगर 5 विकेट ले लेते हैं तो हरभजन सिंह से आगे निकल जाएंगे. हरभजन ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं.
- लीड्स में ईशांत शर्मा के पास जहीर खान से आगे निकलने का चांस होगा. टेस्ट मैचों में ईशांत और जहीर खान के नाम 311 विकेट हैं. जहीर ने 92 मैचों में 311 विकेट लिए हैं तो ईशांत यहां तक पहुंचने में 103 मैच खेले. ईशांत एक विकेट हासिल करते ही जहीर खान को पीछे छोड़ देंगे और भारत के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे.
- विराट कोहली इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन बनाने से 211 रन दूर हैं. कोहली के बल्ले से शतक निकले भी लंबा समय हो गया है और उम्मीद है कि वह लीड्स में शतक जड़कर फैन्स का इंतजार खत्म करेंगे.
- मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने के करीब हैं. उन्होंने 53 टेस्ट मैचों में 191 विकेट चटकाए हैं. शमी 200 विकेट से 9 कदम दूर हैं.


इंग्लैंड टीम इस प्रकार- रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, क्रेग ओवरटन, ऑली रॉबिन्सन, जिम्मी एंडरसन
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जडेजा टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
भारतीय टीम इस प्रकार- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मो.शमी, ईशांत शर्मा और मो.सिराज.
A look at the canvas for the 3rd Test.
— BCCI (@BCCI) August 25, 2021
Thoughts 🤔? #ENGvIND pic.twitter.com/FphWvlyVg1
लीड्स में टीम इंडिया ने खेले हैं 6 मुकाबले
5-9 जून, 1952- इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
2-4 जुलाई, 1959- इंग्लैंड ने पारी और 173 रनों से हासिल की जीत
8-13 जुलाई, 1967- इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
16-21 अगस्त, 1979- ड्रॉ रहा था मुकाबला
19-23 जून, 1986- भारत ने इंग्लैंड को 279 रनों से हराया
22-26 अगस्त, 2002- भारत ने पारी और 46 रनों से दर्ज की जीत
भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. उसने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से शिकस्त दी थी. टीम इंडिया पहला टेस्ट भी जीतने की स्थिति में थी. उसे मैच के पांचवें दिन जीत के लिए 157 रन बनाने थे और उसके 9 विकेट बचे थे. बारिश के कारण 5वें दिन का खेल नहीं हो पाया और मुकाबला ड्रॉ रहा.