इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में जुझारू प्रदर्शन किया है. जब चौथे दिन (26 जुलाई) का खेल खत्म हुआ तो भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे. शुभमन गिल 78 और केएल राहुल 87 रन बनाकर नॉटआउट हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड से अब भी 137 रन पीछे है और उसके 8 विकेट शेष है. अब पांचवें दिन का खेल काफी दिलचस्प होने वाला है.
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दो विकेट 0 के स्कोर पर गिर गए थे. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर में पवेलियन लौटा दिया. यहां से शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच हुई 174 रनों की अटूट साझेदारी ने भारत के लिए उम्मीद जगाई है.
यहां से भारतीय टीम के लिए मैनचेस्टर मैच जीतना बेहद मुश्किल है, लेकिन वो इस मुकाबले को ड्रॉ जरूर करा सकती है. मुकाबला यदि ड्रॉ पर छूटता है तो ये किसी जीत से कम नहीं होगा. हालांकि पांचवें दिन भारतीय टीम के लिए ऐसा करना आसान नहीं रहेगा. ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच पर गेंद अब हरकत करने लगी है और बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जा रहा है. पांचवें दिन के खेल में 5 फैक्टर मैच का नतीजा तय करेंगे...
शुभमन-राहुल की बैटिंग
कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने चौथे दिन संयमित और समझदारी भरी बल्लेबाज़ी की. दोनों ने दो सेशन पूरे खेले और बिना जोखिम लिए रन भी बनाए. अब पांचवें दिन के खेल में पहला घंटा बहुत अहम है, ऐसे में शुभमन पर राहुल पर निगाहें रहेंगी. अगर भारत ने इस दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया, तो मैच बचाने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी और दबाव इंग्लैंड पर शिफ्ट होगा. नई गेंद का भी रोल महत्वपूर्ण होगा. अभी गेंद 63 ओवर पुरानी हो चुकी है और 17 ओवर के बाद इंग्लिश टीम नई गेंद ले सकती है.
मौसम का मिलेगा साथ?
मैनचेस्टर टेस्ट में मौसम ने ज्यादा खलल नहीं दिया है, लेकिन रविवार (27 जुलाई) को यहां पर संभावना है. बीसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समयानुसार सुबह 6 से शाम 4 बजे के बीच मैनचेस्टर में बारिश का अनुमान 30 प्रतिशत है. बारिश भारत के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन बादल छाए तो गेंद ज्यादा स्विंग करती है, जो इंग्लैंड के गेंदबाजो को मदद दे सकती है.
पंत को फिर दिखाना होगा फाइट
इंजरी से जूझ रहे ऋषभ पंत पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध होंगे. बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने यह पुष्टि की है. पंत यदि बैटिंग नहीं करते तो भारतीय टीम के पास एक बैटर कम हो जाता है. उनका जोश और आक्रामकता टीम का मनोबल बढ़ा सकती है. साथ ही मैदान में मौजूद भारतीय फैन्स का भी उत्साह बढ़ेगा. पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि अगर भारत अगर मैच बचाने के करीब आया तो पंत जरूर मैदान में उतरेंगे क्योंकि वो स्ट्रीटफाइटर हैं.
निचले क्रम की बल्लेबाजी
भारत ने बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज को इस मैच से भी बाहर रखा. इसकी आलोचना भी हुई. लेकिन अगर मैच बचाना है, तो यही चीज अब काम आ सकती है. रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी लंबे समय तक क्रीज पर टिक सकते हैं. अगर भारत को मैच बचाना है, तो हर बल्लेबाज को योगदान देना होगा.
बेन स्टोक्स की फिटनेस
सबसे बड़ा सवाल यह है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आज गेंदबाजी करेंगे या नहीं. स्टोक्स चौथे दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए क्योंकि बैटिंग करते समय उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. अगर वह पांचवें दिन गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो भारत को थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि स्टोक्स जैसे खिलाड़ी को कभी खेल से बाहर नहीं किया जा सकता, हो सकता है वो आखिरी सेशन में गेंदबाजी करने आएं और मैच पलट दें.