scorecardresearch
 

4th Test IND vs ENG: 89 साल, 9 टेस्ट और अधूरा ख्वाब... मैनचेस्टर में भारत के लिए करो या मरो, क्या गिल रच पाएंगे एजबेस्टन जैसा इत‍िहास?

4th Test IND vs ENG, Old trafford: मैनचेस्टर में भारतीय टीम आज तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. ऐसा ही कुछ भारतीय टीम का एजबेस्टन में था, जहां भारतीय टीम ने 336 रनों से जीत दर्ज कर इत‍िहास रचा था. ऐसे में सवाल है कि क्या कप्तान शुभमन गिल एजबेस्टन जैसा र‍िजल्ट मैनचेस्टर में दे पाएंगे.

Advertisement
X
शुभमन गिल की कप्तानी असली टेस्ट मैनचेस्टर में होगा (PTI/File Photo)
शुभमन गिल की कप्तानी असली टेस्ट मैनचेस्टर में होगा (PTI/File Photo)

India vs England 4th test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार (23 जुलाई) से चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में है. जहां भारतीय टीम 89 साल के इत‍िहास में कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीत सकी है. ऐसा ही कुछ भारतीय टीम का एजबेस्टन में भी था, लेकिन वहां कप्तान शुभमन गिल और आकाश दीप के प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने इत‍िहास रच दिया था. उस मैच को जीतकर भारत ने 58 साल का सूखा खत्म किया था. 

अब बारी मैनचेस्टर में सूखा खत्म करने की है. टीम इंड‍िया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच साल 1936 में खेला. बीते 89 सालों में इस मैदान पर टीम इंड‍िया ने कुल 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में टीम इंड‍िया को कभी भी जीत नहीं मिली है. 4 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में टीम इंडिया को इस क्रिकेटर से रहना होगा सावधान! आंकड़े हैं खतरनाक

अब भारत के पास इतिहास बदलने का शानदार मौका है. अगर शुभमन गिल एंड कंपनी इस मैच को जीत लेती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी. इसके बाद फैसला आखिरी यानी पांचवें टेस्ट में ओवल में होगा. वैसे भारतीय टीम पिछले ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में जीत के करीब पहुंचा था लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख सका है. 

टीम इंडिया का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड 
कुल मैच: 9, जीत:0, ड्रॉ: 5, हार: 4
आखिरी नतीजा (2014): भारत एक पारी और 54 रन से हार गया था

Advertisement

यह भी पढ़ें: Farokh Engineer: ओल्ड ट्रैफर्ड में सजेगा इस भारतीय क्रिकेटर का नाम, लंकाशायर देगा अनोखा सम्मान

मैनचेस्टर टेस्ट में कौन से रिकॉर्ड बनेंगे? 

  1. - जो रूट मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (13259) के रूप में उतरेंगे. मैच खत्म होने तक वह रिकी पोंटिंग (13378) से ऊपर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं. 
  2. - शुभमन गिल इस दौरे पर 1893 टेस्ट रन के साथ आए थे. उन्होंने इसमें 607 रन और जोड़े हैं, जिसका मतलब है कि उन्होंने अपने करियर के रिकॉर्ड में 30% से ज्यादा का सुधार किया है. 
  3. - डॉसन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं, जहां उन्होंने 2021 के बाद से 15 में से 12 बार पांच विकेट लिए हैं, जिनमें तीन मैचों में दस विकेट भी शामिल हैं. 
  4. - सचिन तेंदुलकर का पहला टेस्ट शतक ओल्ड ट्रैफर्ड में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया आखिरी व्यक्तिगत शतक है. भारत पिछले 30 सालों में यहां महह एक बार खेला है. 

मैनचेस्टर टेस्ट के ल‍िए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अंशुल कंबोज

मैनचेस्टर टेस्ट के ल‍िए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement