IND vs ENG 4th Test Playing 11: मैनचेस्टर में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है. भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.
खास बात यह रही कि करुण नायर की जगह साई सुदर्शन, नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप की जगह अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है. वहीं कुलदीप यादव एक बार फिर अनलकी साबित हुए और उनको प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल पाई है. वहीं वहीं इंग्लैंड की टीम में लियाम डॉसन पिछले टेस्ट से हुए एकमात्र बदलाव हैं.
Here's #TeamIndia's Playing XI for the Fourth Test 🙌
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
Anshul Kamboj makes his Debut 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#ENGvIND pic.twitter.com/bR2QO2eT8H
अंशुल भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 318वें खिलाड़ी हैं. हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया है. उन्हें भारत के पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने टेस्ट कैप सौंपी.
24 साल के अंशुल कम्बोज को यह मौका प्रसिद्ध कृष्णा को पीछे छोड़कर मिला. चयनकर्ताओं ने इस युवा गेंदबाज पर भरोसा जताया. उनकी यह एंट्री भारत के कई वरिष्ठ तेज गेंदबाज (आकाश दीप और अर्शदीप सिंह) के चोटिल होने के बाद हुई है.
अंशुल ने पिछले साल (2024) रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया था, जब उन्होंने केरल के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट झटके थे. यह रणजी इतिहास में अब तक केवल तीसरी बार हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हों.
Shine on, young lad 🙌🙌#TeamIndia #ENGvIND https://t.co/BLDRZz8Gu7
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
मैनचेस्टर के लिए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज
मैनचेस्टर के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.
मैनचेस्टर में भारत कितने टेस्ट जीता है?
भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच साल 1936 में खेला. बीते 89 सालों में इस मैदान पर टीम इंडिया ने कुल 9 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों में टीम इंडिया को कभी भी जीत नहीं मिली है. 4 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए.
टीम इंडिया का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड
कुल मैच: 9, जीत:0, ड्रॉ: 5, हार: 4
आखिरी नतीजा (2014): इंडिया एक पारी और 54 रन से हार गया था