scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs BAN Women's WC 2022 Live Score: भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों से पीटा, सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 मार्च 2022, 1:11 PM IST

Ind Vs Ban LIVE Score: महिला वर्ल्डकप में मंगलवार को टीम इंडिया को बांग्लादेश पर शानदार जीत मिली है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 110 रनों से मात दी और अपने नेट-रनरेट में बड़ा इजाफा किया है. इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया की तीसरी जीत है और इसी के साथ भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी ज़िंदा है.

Woman World Cup: Team India Woman World Cup: Team India

हाइलाइट्स

  • महिला वर्ल्डकप में भारत की शानदार जीत
  • बांग्लादेश को 110 रनों से दी मात
  • भारत की ओर से स्नेह राणा ने लिए 4 विकेट
  • महिला वर्ल्डकप में टीम इंडिया की तीसरी जीत

भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों से मात दी है. टीम इंडिया की जीत की स्टार स्नेह राणा रहीं, जिसने चार विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजी में भारत की ओर से यास्तिका भाटिया की ओर से फिफ्टी जड़ी. 

1:08 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की बांग्लादेश पर बंपर जीत

Posted by :- Mohit Grover

महिला वर्ल्डकप में मंगलवार को टीम इंडिया ने बड़े अंतर से बांग्लादेश को मात दी है. भारत ने 229 रनों का स्कोर किया था, जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस बड़ी जीत के साथ अब टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. 110 रनों की इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया को नेट-रनरेट में भी फायदा हुआ है. 

12:52 PM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश के नौ विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर है, बांग्लादेश लगातार अपने विकेट खो रही है. 100 रन के स्कोर पर आठवां विकेट गिरा, तो कुछ देर बाद ही नाहिदा अख्तर भी आउट हो गईं. टीम इंडिया की तरफ से स्नेह राणा को चार विकेट मिल चुके हैं.

12:38 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को मिली एक और सफलता

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया मैच जीत की ओर बढ़ रही है और ये बड़े अंतर की जीत होगी. 98 के स्कोर पर ही बांग्लादेश के सात विकेट गिर गए हैं. लता मंडल 24 रन बनाकर आउट हुईं और पूजा वस्त्राकर ने उनका विकेट लिया. 

12:15 PM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश के 6 विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की सीनियर प्लेयर झूलन गोस्वामी को इस मैच का पहला विकेट मिल गया है. झूलन ने सलमा खातून को चलता किया और ऋचा घोष ने 32 के स्कोर पर उनका कैच लपका. बांग्लादेश का स्कोर 75  रन पर 6 विकेट हो गया है. बांग्लादेश को अभी भी 22 ओवर में 150 से ज्यादा रनों की जरुरत है. 

Advertisement
11:38 AM (3 वर्ष पहले)

स्नेह राणा को मिला एक और विकेट

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश की हालत लगातार बद से बदतर होती दिख रही है. सिर्फ 35 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है. स्नेह राणा ने एक और विकेट लिया और रुमाना अहमद को यास्तिका भाटिया के हाथों कैच आउट करवाया. 

11:27 AM (3 वर्ष पहले)

मुर्शीदा खातून भी हुईं आउट

Posted by :- Mohit Grover

भारत ने बांग्लादेश को चौथा झटका दिया है. पूनम यादव ने मुर्शीदा खातून को पवेलियन लौटाया और बांग्लादेश का स्कोर 31 रन पर चार विकेट हो गया है. सेमीफाइनल की रेस में अब टीम इंडिया के लिए आसान होती दिख रही है. 

11:15 AM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को एक और सफलता मिल गई है. स्नेह राणा ने टीम इंडिया को तीसरा विकेट दिलवाया, हरमनप्रीत कौर ने निगार सुल्ताना का शानदार कैच लपका. 

10:55 AM (3 वर्ष पहले)

भारत को मिली दूसरी सफलता

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार बॉलिंग जारी है. पारी के नौवें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है. बांग्लादेश की फरगाना हक 11 बॉल में अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और LBW आउट हुईं. बांग्लादेश का स्कोर 15 रन पर दो विकेट हो गया है.

10:42 AM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश को लगा पहला झटका

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश के खिलाफ भारत को पहली सफलता मिल गई है. पारी के छठे ओवर में ही राजेश्वरी गायकवाड़ ने शर्मीन अख्तर को आउट करवाया है. शर्मीन सिर्फ 5 रन बना पाईं. बांग्लादेश का स्कोर 12 रन पर एक विकेट हो गया है. 

Advertisement
10:16 AM (3 वर्ष पहले)

भारत के लिए अब जीत हुई जरूरी

Posted by :- Mohit Grover

भारत का बांग्लादेश के खिलाफ अब मैच जीतना जरूरी हो गया है, अगर ऐसा होता है तो टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना संभव हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेजबान न्यूज़ीलैंड की टीम लगभग इस रेस से बाहर हो गई है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही पहुंच चुकी है और इंग्लैंड के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में अगर भारत मैच जीतता है, तो नेट-रनरेट उसके लिए चीज़ें आसान बना सकता है.

9:50 AM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश को मिला 230 का टारगेट

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पारी 229 पर खत्म हुई है. टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 50 ओवर में 229 का स्कोर बनाया. आखिर में भारत की पूजा वस्त्राकर 30 रन बनाए और भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद की. भारत को अब बड़े अंतर से मैच जीतना होगा, ताकि सेमीफाइनल का रास्ता खुला रह सके.

9:19 AM (3 वर्ष पहले)

यास्तिका भाटिया का विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

भारत को छठा झटका लग गया है. यास्तिका भाटिया 50 रन बनाकर आउट हुई हैं, इस वर्ल्डकप में यास्तिका की दूसरी फिफ्टी है. भारत का स्कोर 176-6 हो गया है.

9:06 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का एक और विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. ऋचा घोष 26 के स्कोर पर आउट हो गई हैं, नाहिदा अख्तर ने उन्हें विकेटकीपर निगर सुल्ताना के हाथों कैच आउट करवाया. भारत का स्कोर 162-5 हो गया है.

8:13 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का एक और विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

भारत को एक और झटका लग गया है, उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाकर रनआउट हो गई हैं. भारत का स्कोर 108-4 हो गया है. 

Advertisement
7:34 AM (3 वर्ष पहले)

मिताली राज पहली बॉल पर ही आउट

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश ने मैच का माहौल पूरी तरह से पलट दिया है. टीम इंडिया अभी बिना विकेट खोए शानदार पारी को आगे बढ़ा रही थी, लेकिन अब लगातार तीन विकेट गिर गए हैं. शेफाली, स्मृति के बाद कप्तान मिताली राज भी पवेलियन लौट गई हैं. मिताली राज पहली बॉल पर ही अपना कैच थमा बैठीं. 

7:30 AM (3 वर्ष पहले)

भारत को लगातार दो झटके

Posted by :- Mohit Grover

शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया को लगातार दो झटके लगे हैं. 74 के स्कोर पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा और स्मृति मंधाना 30 रन बनाकर आउट हुईं. इसी के दो बॉल बाद शेफाली वर्मा भी अपना विकेट गंवा बैठीं. नाहिदा ने स्मृति को फरज़ाना के हाथों कैच आउट करवाया, तो वहीं ऋतु मोनी ने शेफाली को स्टम्प आउट करवाया.

6:55 AM (3 वर्ष पहले)

भारत की सधी हुई शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की है. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शुरुआती कुछ ओवर्स में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही चौकों की बरसात कर दी. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 23 रन है. 

6:31 AM (3 वर्ष पहले)

निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया भारत

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम अभी तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. उसने 5 मैचों में 2 मैच जीते हैं, लेकिन उसे तीन मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी थी.

भारत की परेशानी यह है कि टीम इकाई के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. कभी बल्लेबाज चलती हैं, तो गेंदबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पातीं और जब गेंदबाज उम्मीद जगातीं हैं तब बल्लेबाज असफल हो जाती हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन गेंदबाज नहीं चलीं. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 278 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था. उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 134 रनों पर आउट हो गई थी.

6:17 AM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

भारत की प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: शर्मीन अख़्तर, मुर्शीदा ख़ातून, फ़रजाना हक़, निगर सुल्ताना, रुमाना अहमद, ऋतू मोनी, लता मंडल, सलमा ख़ातून, नाहिदा अख़्तर, फ़ाहिमा ख़ातून, जहानारा आलम

Advertisement
Advertisement