भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर (शुक्रवार) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. अब भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने की होगी.
कानपुर टेस्ट धराशायी होंगे कई रिकॉर्ड्स
चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जरूर बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. मगर ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं गेंदबाजी में अश्विन और जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था. अब कानपुर में भी भारतीय दल से धांसू खेल की आस है. कानपुर टेस्ट में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में...
Spin bowling practice anyone? 🤔
We have a new spinner in town 😎@RishabhPant17 rolls his arm over 👌👌#TeamIndia | #INDvBAN | @ShubmanGill | @klrahul | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nlifAHo9Qu— BCCI (@BCCI) September 26, 2024
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा भारतीय रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. यदि रोहित बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में कुल 7 छक्के लगाते हैं, तो वह महान भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. दरअसल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड सहवाग के ही नाम है, जिन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने अब तक 55 टेस्ट मैचों में 84 छक्के जड़े हैं.
सचिन-द्रविड़ के क्लब में होगी विराट की एंट्री!
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर कानपुर टेस्ट में सबकी निगाहें रहेंगी. अगर इस टेस्ट में किंग कोहली 129 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे कर लेंगे. विराट ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे, जो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार का आंकड़ा टच करेंगे. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही ऐसा कर पाए हैं. विराट के नाम फिलहाल 114 टेस्ट मैचों में 48.74 के एवरेज से 8871 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाए.
वहीं कोहली सिर्फ 35 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इस मामले में वो सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे. तेंदुलकर ने 623वीं पारी में 27000 रन बनाए थे.
सर जडेजा एक तीर से साधेंगे दो निशाने!
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास एक विकेट लेकर 2 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है. जडेजा के अभी 299 टेस्ट विकेट हैं और वह 300 विकेट से सिर्फ एक शिकार दूर हैं. जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय बनेंगे. कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा ही ये उपलब्धि हासिल कर सके हैं. 35 साल के जडेजा एक और धांसू रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे. वो टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन पूरे करने वाले वर्ल्ड के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे. इसी के साथ जडेजा भारत के तीसरे खिलाड़ी भी बनेंगे. यह उलपब्धि इससे पहले कपिल देव (434 विकेट और 5248 रन) और अश्विन (522 विकेट और 3422 रन) ने हासिल की है.
ब्रैडमैन को इस मामले में पछाड़ेंगे कोहली!
विराट कोहली जब बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेलने उतरेंगे, तो उनकी नजरें डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड पर होंगी. विराट के नाम पर फिलहाल 29 टेस्ट शतक हैं, ऐसे में वो ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने से सिर्फ एक शतक से दूर हैं. यदि विराट बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगा देते हैं, तो वह ब्रेडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. बता दें कि टेस्ट में सर्वाधिक शतक सचिन तेंदुलकर (51) ने लगाए.
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल जहीर भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जहीर ने 7 टेस्ट मैचों में 31 विकेट लिए थे. वहीं अश्विन अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों में 30 विकेट चुके हैं. अश्विन अगर कानपुर टेस्ट मैच में 3 विकेट ले लेते हैं, तो वह भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
पुजारा-द्रविड़ भी छूट सकते हैं पीछे
विराट कोहली कानपुर टेस्ट में 9 रन बनाते ही चेतेश्वर पुजारा को एक मामले में पीछे छोड़ देंगे. पुजारा फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 468 रन बनाए. वहीं विराट के नाम पर 7 टेस्ट मैचों में 460 रन दर्ज हैं. कोहली के पास राहुल द्रविड़ से भी आगे निकलने का मौका रहेगा, जिन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध 7 टेस्ट मैचों में 560 रन बनाए थे. द्रविड़ को पछाड़ने के लिए कोहली को 101 रन बनाने होंगे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 820 रनों के साथ इस मामले में टॉप पर हैं.
भारतीय टीम अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीत चुकी हैं. अब यदि वह कानपुर टेस्ट को जीतती या ड्रॉ करती है, तो उसकी यह घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी. बता दें कि भारत ऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती. अब उसके पास अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है. इस मामले में दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है जिसने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती. जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती थी.
| टीम | लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज | कब से | कब तक |
| भारत | 17 | फरवरी 2013 | अभियान जारी |
| ऑस्ट्रेलिया | 10 | नवंबर 1994 | नवंबर 2000 |
| ऑस्ट्रेलिया | 10 | जुलाई 2004 | नवंबर 2008 |
| वेस्टइंडीज | 8 | मार्च 1976 | फरवरी 1986 |
| वेस्टइंडीज | 7 | मार्च 1998 | नवंबर 2001 |
| साउथ अफ्रीका | 7 | मई 2009 | मई 2012 |
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.