scorecardresearch
 

IND vs AUS Highlights: भारत को जीत नहीं दिला सकी 'ROKO' की वापसी… ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में हराया, कंगारू कप्तान मार्श चमके

AUS vs IND, 1st ODI: भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद अपना पहला वनडे मुकाबला खेलने उतरी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी भाग लिया. दोनों दिग्गज बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए.

Advertisement
X
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया है. (Photo: Getty Images)
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया है. (Photo: Getty Images)

India vs Australia 1st ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर (रविवार) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. मुकाबले में भारत ने निर्धारित 26 ओवर्स में 9 विकेट पर 136 रन बनाए. हालांकि डीएलएस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का टारगेट मिला. ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 21.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया. अब वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर (गुरुवार) को एडिलेड में खेला जाएगा.

बतौर वनडे कप्तान शुभमन गिल का ये पहला ओडीआई मैच रहा. वही पैट कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली. इस मुकाबले के जरिए टीम इंडिया के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा की भी मैदान पर वापसी हुई. हालांकि ये वापसी रोहित-कोहली (ROKO) के लिए यादगार नहीं रही. बता दें कि बारिश के चलते मुकाबला 26-26 ओवरों का कर दिया गया था.

टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को पहला झटका अर्शदीप सिंह ने दिया. अर्शदीप ने ट्रेविस हेड को हर्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया, जो केवल 8 रन बना सके. इसके बाद कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया का काम आसान कर दिया. मार्श ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 46* रन बनाए, जिसमें 2 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. जोश फिलिप (37 रन) और मैथ्यू रेनशॉ (21*) ने भी मार्श का बखूबी साथ दिया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड: (131/3, 21.1 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन
मिचेल मार्श नाबाद 46*
ट्रेविस हेड कैच हर्षित राणा, बोल्ड अर्शदीप सिंह 8
मैथ्यू शॉर्ट कैच रोहित शर्मा, बोल्ड अक्षर पटेल 8
जोश फिलिप कैच अर्शदीप सिंह, बोल्ड वॉशिगटन सुंदर 37
मैथ्यू रेनशॉ नाबाद 21*

विकेट पतन: 10-1 (ट्रेविस हेड , 1.2 ओवर), 44-2 (मैथ्यू शॉर्ट, 7.5 ओवर), 99-3 (जोश फिलिप, 15.2 ओवर)

ऐसी रही भारतीय इनिंग्स
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारतीय टीम को पहला झटका चौथे ही ओवर में 13 रनों के स्कोर पर लग गया. रोहित शर्मा को जोश हेजलवुड ने दूसरी स्लिप पर मैथ्यू रेनशॉ के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने एक चौके की मदद से 14 गेंदों पर 8 रन बनाए. फिर विराट कोहली को तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बैकवर्ड प्वाइंट पर कूपर कोनोली के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया. कोहली ने आठ गेंदों का सामना किया और वो अपना खाता नहीं खोल सके. वहीं कप्तान शुभमन गिल (10 रन) को नाथन एलिस ने चलता कर दिया.

बारिश के लंबे खलल के बाद जब खेल शुरू हुआ, तो जोश हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर (11 रन) को आउट कर दिया. फिर केएल राहुल और अक्षर पटेल की सधी पारियों के दम पर भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. राहुल ने दो चौके और दो छक्के की मदद से 31 बॉल 38 रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल ने 3 चौके की सहायता से 38 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया. नीतीश ने भी नाबाद 19 रन बनाकर भारतीय इनिंग्स को फिनिशिंग टच दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, मैथ्यू कुह्नमैन और मिचेल ओवेन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

Advertisement

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (136/9, 26 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन
रोहित शर्मा कैच मैथ्यू रेनशॉ, बोल्ड जोश हेजलवुड 8
शुभमन गिल कैच जोश फिलिप, बोल्ड नाथन एलिस 10
विराट कोहली कैच कूपर कोनोली, बोल्ड मिचेल स्टार्क 0
श्रेयस अय्यर कैच जोश फिलिप, बोल्ड जोश हेजलवुड 11
अक्षर पटेल कैच मैथ्यू रेनशॉ, बोल्ड मैथ्यू कुह्नमैन 31
केएल राहुल कैच मैथ्यू रेनशॉ, बोल्ड मिचेल ओवेन 38
वॉशिंगटन सुंदर बोल्ड मैथ्यू कुह्नमैन 10
नीतीश रेड्डी नाबाद 19
हर्षित राणा कैच जोश फिलिप, बोल्ड मिचेल ओवेन 1
अर्शदीप सिंह रनआउट (नाथन एलिस/मैथ्यू कुह्नमैन) 0
हर्षित राण नाबाद 0

विकेट पतन: 13-1 (रोहित शर्मा, 3.4 ओवर), 21-2 (विराट कोहली, 6.1 ओवर),  25-3 (शुभमन गिल, 8.1 ओवर), 45-4 (श्रेयस अय्यर, 13.2 ओवर), 45-4 ( श्रेयस अय्यर, 13.2 ओवर), 84-5 (अक्षर पटेल, 19.6 ओवर), 115-6 (वॉशिंगटन सुंदर, 23.3 ओवर), 121-7 (केएल राहुल, 24.3 ओवर), 123-8 (हर्षित राणा, 24.6 ओवर), 124-9 (अर्शदीप सिंह, 25.2 ओवर).

वनडे इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारत के खिलाफ भारी रहा है. दोनों टीम्स के बीच 153 ओडीआई मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कंगारुओं ने 85 मैचों में जीत हासिल की. जबकि भारतीय टीम ने 58 मुकाबले जीते. 10 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल सका. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय टीम का ये पहला ओडीआई मुकाबला रहा. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैदान पर इससे पहले 3 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

इन तीन खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू
इस मुकाबले में भारत की ओर से ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला, जिनका ये वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू मुकाबला रहा. नीतीश को ओडीआई कैप रोहित शर्मा ने सौंपी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल ओवेन और मैथ्यू रेनशॉ ने अपना ओडीआई डेब्यू किया.

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैथ्यू रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन और जोश हेजलवुड.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement