Bangladesh Vs South Africa ICC World cup 2023 Score Updates: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (24 अक्टूबर) को बेहद ही निरस मैच खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम ने 383 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में पूरी बांग्लादेशी टीम 233 रनों पर सिमट गई. इस हार के साथ बांग्लादेशी टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है.
इस तरह अफ्रीकी टीम ने यह मुकाबला 149 रनों के अंतर से जीत लिया. बता दें कि 383 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम शुरुआत से ही ट्रगल करती नजर आई. उसने 31 रनों पर 3 विकेट गंवाए. फिर 81 रनों तक 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद महमूदुल्लाह ने पारी को संभाला और नसुम अहमद के साथ 41 रन की पार्टनरशिप की.
महमूदुल्लाह ने जमाया शतक, पर मैच नहीं जिता सके
उसके बाद महमूदुल्लाह ने मुस्तफिजुर रहमान के साथ 9वें विकेट के लिए 68 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी हार से बचा लिया. मगर महमूदुल्लाह भी टीम को जीत नहीं दिला सके. इसके बाद पूरी टीम 233 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए महमूदुल्लाह ने 111 गेंदों पर 111 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. लिटन दास ने 22 रन बनाए.
महमूदुल्लाह ने शतक जमाकर साउथ अफ्रीका से वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का मौका छीन लिया. महमूदुल्लाह औऱ लिटन के अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 3 विकेट झटके. जबकि मार्को जानसेन, लिजाड विलियमस और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए. केशव महाराज ने 1 विकेट झटका.
बांग्लादेश के विकेट
पहला: तंजीद हसन (12), विकेट- मार्को जानसेन 30/1
दूसरा: नजमुल हुसैन सांतो (0), विकेट- हेनरिक क्लासेन 30/2
तीसरा: शाकिब अल हसन (1), विकेट- लिजाड विलियमस 31/3
चौथा: मुश्फिकुर रहीम (8), विकेट- गेराल्ड कोएत्जी 42/4
पांचवां: लिटन दास (22), विकेट- कगिसो रबाडा 58/5
छठा: मेहदी हसन मिराज (11), विकेट- केशव महाराज 81/6
सातवां: नसुम अहमद (19), विकेट- गेराल्ड कोएत्जी 122/7
आठवां: हसन महमूद (15), विकेट- कगिसो रबाडा 159/8
नौवां: महमूदुल्लाह (111), विकेट- गेलार्ड कोएत्जी 227/9
दसवां: मुस्तफिजुर रहमान (11), विकेट- लिजाड विलियमस 233/10
बांग्लादेशी टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 5 में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं. टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि बांग्लादेशी टीम की यह 5 मैचों में चौथी हार है. अगर वो अपने बाकी बचे 4 मैच जीत भी ले, तो उसके 10 अंक ही होंगे. इस तरह वो अब सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है.
वर्ल्ड कप इतिहास ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे बड़ी जीत
बता दें कि वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है, जिसने मार्च 2015 में अफगानिस्तान को 275 रनों से शिकस्त दी थी. दूसरी बड़ी जीत भारत के नाम है, जिसने मार्च 2007 में बरमूडा को 257 रनों से हराया था. जबकि तीसरी बड़ी जीत साउथ अफ्रीका के ही नाम है, जिसने फरवरी 2015 में वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराया था.
डिकॉक ने खेली 174 रनों की तूफानी पारी
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 5 विकेट गंवाकर 382 रन बनाए. यह इस वर्ल्ड कप का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. अफ्रीका के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 140 गेंदों पर सबसे ज्यादा 174 रनों की तूफानी पारी खेली. उस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 15 चौके जमाए.
इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों पर 90 रन जड़े. कप्तान एडेन मार्करम ने 69 गेंदों पर 60 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 2 विकेट लिए. शौरिफुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन को 1-1 सफलता मिली.
.साउथ अफ्रीका के विकेट
पहला विकेट: रीजा हेंड्रिक्स (12), विकेट- शोरिफुल इस्लाम 33/1
दूसरा विकेट: रासी वैन डेर डुसेन (1), विकेट- मेहदी हसन मिराज 36/2
तीसरा विकेट: एडेन मार्करम (60), विकेट- शाकिब अल हसन 167/3
चौथा: क्विंटन डिकॉक (174), विकेट- हसन महमूद 309/4
पांचवां: हेनरिक क्लासेन (90), विकेट- हसन महमूद 374/5
इस वर्ल्ड कप के टॉप-3 बड़े स्कोर अफ्रीका के ही नाम
428/5 Vs श्रीलंका, दिल्ली
399/7 Vs इंग्लैंड, मुंबई
382/5 Vs बांग्लादेश, मुंबई
साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश हेड टू हेड
दोनों देशों के बीच 35 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 19 बार अफ्रीकी टीम जीती है, वहीं 6 बार बांग्लादेश के हाथ बाजी लगी है. दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में एक दूसरे से 5 बार भिड़ी हैं. इनमें 3 बार अफ्रीकी टीम और 2 बार बांग्लादेश के हाथ बाजी लगी है.
मैच में साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश की प्लेइंग-11
बांग्लादेशी टीम: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद.
साउथ अफ्रीकी टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लिजाड विलियमस.