scorecardresearch
 

Annual ICC Rankings: टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया का दबदबा, वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया कोसों दूर

ऑस्ट्रेलियाई टीम को ताजा रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है. साउथ अफ्रीकी टीम ने एक स्थान की छलांग लगाई है, जबकि न्यूजीलैंड को दो स्थान का नुकसान हुआ है...

Advertisement
X
Team India (Twitter)
Team India (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया 270 पॉइंट्स के साथ टॉप पर
  • ऑस्ट्रेलिया 5वें और पाक टीम तीसरे नंबर पर

घरेलू मैदानों पर लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करने के कारण टीम इंडिया ने 2021-22 सत्र का अंत विश्व की नंबर एक टी20 टीम के रूप में किया. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार को जारी वार्षिक टेस्ट रैंकिंग में वह शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से 9 अंक पीछे हो गया है.

न्यूजीलैंड वार्षिक रैंकिंग के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम है. भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में शुरू हुई टेस्ट सीरीज को पांचवां और अंतिम मैच खेले जाने के बाद इस रैंकिंग में शामिल किया जाएगा.

टेस्ट रैंकिंग

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग के वार्षिक ‘अपडेट’ के बाद दूसरे नंबर की टीम भारत पर अपनी बढ़त को एक अंक से नौ अंक पर पहुंचा दिया है, जबकि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड की जगह पांचवें स्थान पर काबिज हो गई है.’

न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में तीसरे, जबकि दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर है. विज्ञप्ति के अनुसार, ‘भारत को भी एक अंक का फायदा हुआ है और उसके अब 119 अंक हो गए हैं, जबकि इंग्लैंड को सर्वाधिक 9 अंक का नुकसान हुआ क्योंकि उसकी भारत के खिलाफ 2018 में 4-1 से जीत वाली सीरीज को रैंकिंग गणना से हटा दिया गया है. इंग्लैंड के 88 रेटिंग अंक हैं जो 1995 के बाद सबसे कम हैं.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी में इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से हराया था. उसके अब 119 की बजाय 128 अंक हो गए हैं. 

वार्षिक ‘अपडेट’ में मई 2019 के बाद पूर्ण संपन्न हुई सभी सीरीज को शामिल किया गया है. अब मई 2021 से पहले संपन्न हुई सीरीज को वार्षिक गणना में 50 प्रतिशत, जबकि इसके बाद की सीरीज को शत प्रतिशत महत्व दिया गया है.

टी20 रैंकिंग

भारत टी20 में नंबर एक स्थान पर बना हुआ है. उसकी दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड पर बढ़त एक की बजाय पांच अंक की हो गई है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है, जो अब छठे स्थान पर है. इसी तरह से बांग्लादेश और श्रीलंका दसवें नंबर की टीम अफगानिस्तान से आगे निकल गए हैं.

वनडे रैंकिंग

वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड शीर्ष पर काबिज है. लेकिन उसकी दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड पर बढ़त तीन की बजाय एक अंक की रह गई है. इंग्लैंड और तीसरे नंबर के ऑस्ट्रेलिया के बीच अंकों का अंतर सात से बढ़कर 17 हो गया है.

भारत (105 अंक) वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (107) से दो अंक पीछे चौथे स्थान पर है.

 

Advertisement
Advertisement