T20 World Cup 2024 Low Scoring Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक खूबसूरती नजर आई है, वो खूबसूरती है बराबरी के क्रिकेट की. यानी गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए बराबर मौके हों. IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) की तरह यहां ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि बल्लेबाज का जहां मन हुआ उस तरफ बल्ला भांज दिया. यानी बल्लेबाज में स्क्लिस (कौशल) है तो ही वो वर्ल्ड कप में चल पाएगा.
इस बात को हाल में हुए 3 मुकाबलों से समझ सकते हैं. पहला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश तो दूसरा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से. 10 जून को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. न्यूयॉर्क में इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम के 4 बल्लेबाज महज 23 रन पर आउट हो गए. इसके बाद हेनरिक क्लासेन (46) और डेविड मिलर (29) की पारी की बदौलत अफ्रीकी टीम जैसे तैसे कर 113/6 रन बना सकी.
मैच के हिसाब से देखा जाए तो बांग्लादेश के लिए 114 रनों का लक्ष्य एकदम आसान था. लेकिन बांग्लादेश की टीम भी टारगेट से 4 रन पीछे रह गई और 109/7 रन ही बना पाई.
दूसरी और इस मुकाबले से ठीक एक दिन पहले 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा.
भारत ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 19 ओवर्स में 119 रन बनाए, जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर्स में 113 रन ही बना पाई. यानी इन दोनों ही मुकाबलों से एक बात तो साफ है कि गेंदबाजों का बोलबाला रहा है, अगर बल्लेबाजों ने आड़े-तिरछे शॉट मारे तो उनके लिए खेलना उतना आसान नहीं रहा है.

वहीं कनाडा और पाकिस्तान के मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां कनाडा ने 106/7 का स्कोर 20 ओवर्स में खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान ने कछुआ गति से टारगेट को 15 गेंद शेष रहते हुए पूरा किया. यानी साफ है कि अगर कनाडा ने 11 जून को स्कोर 130 से 140 के बीच बनाया होता तो पाकिस्तान की जान हलक में अटक जाती, खैर गेंदबाजों के लिए इस वर्ल्ड कप में जो कुछ हो रहा है. वह शुभ संकेत है.
इस वर्ल्ड कप में 200 प्लस का स्कोर अब तक सिर्फ एक बार
टी20 वर्ल्ड कप में 8 जून को ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए इस मुकाबले में 201/7 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी इग्लैंड की टीम विनिंग टारगेट से 36 रनों से दूर रह गई. इंग्लैंड की टीम महज 165/6 रन ही बना सकी. यह इस वर्ल्ड कप कप का अब तक का एकमात्र 200 प्लस का स्कोर है.
आईपीएल 2024 में 41 बार बना था 200 प्लस का स्कोर
आईपीएल 2024 में इस बार बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर बनाए जाने का नया अध्याय लिखा था. आईपीएल सीजन में 200 या 200 प्लस का स्कोर 41 बार से अधिक बार बना था. वहीं, 250 या 250 प्लस स्कोर की बात की जाए तो ऐसा आईपीएल में 8 बार हुआ था. आईपीएल 2024 में सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 अप्रैल 2024 को बनाया था. तब हैदराबाद ने 287/3 का स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खड़ा किया था.
IPL VS T20 वर्ल्ड कप 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की बात की जाए तो अमूमन वहां बैटिंग फ्रेंडली पिचें देखने को मिली थीं, जिसे पाटा विकेट कहा जाता है. ऐसी पिचों पर बल्लेबाजों का जहां मन करता है, वो वहां शॉट जड़ते हैं. यही कारण था कि IPL के सीजन में लगभग हर मैच में रनों की बारिश हुई. लेकिन अमेरिका और वेस्टइंडीज की पिच में ऐसा बिल्कुल नहीं है. वेस्टइंडीज के बारबाडोस और गुयाना के मैदानों की पिच की बात की जाए तो ये स्पिन फ्रेंडली है, यहां बल्लेबाज और गेंदबाजों की बराबरी का मौका है.
अमेरिका के डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम की की पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बराबर मौके नजर आए हैं. न्यूयॉर्क के नसाऊ क्रिकेट काउंटी स्टेडियम की पिच तो बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक दिखी है, यहां की 'ड्रॉप इन पिच' पर भारत ने 5 जून को अपना पहला मुकाबला खेला तो रोहित शर्मा तो इंजर्ड भी हो गए.
इस कारण उनको रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा. हालांकि यह अब पिच का मिजाज थोड़ा बदला है. इरफान पठान ने न्यूयॉर्क की पिच को तो असुरक्षित करार दिया था, वहीं माइकल वॉन ने कहा था कि इस तरह की पिच पर नहीं खिलाना चाहिए. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न्यूयॉर्क की असमान उछाल वाली ‘ड्रॉप इन’ पिच से नाखुश दिखे थे.
टी20 वर्ल्ड कप के वो मुकाबले जहां गेंद और बल्ले का कांटेदार रहा मुकाबला
2 जून 2024: पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर्स में 136/8 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19 ओवर्स में 137/5 का स्कोर बना पाई
4 जून 2024: नेपाल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 19.2 ओवर्स में 106 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम ने 109/4 का स्कोर 18.4 ओवर्स में जरूर बनाया. इस मुकाबले में भी जोरदार टक्कर देखने को मिली.
5 जून 2024: पापुआ न्यू गिनी की टीम गुयाना में 19.1 ओवर्स में 77 रनों पर सिमट गई, जवाब में युगांडा की टीम इस टारगेट को 10 गेंदें शेष रहते हासिल किया.
6 जून 2024: बारबाडोस में इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम 164/5 का स्कोर बना पाई, जवाब में ओमान की टीम ने भी 125/9 का स्कोर 20 ओवर्स में बनाया.
6 जून 2024: अमेरिका और पाकिस्तान के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में मुकाबला हुआ, जो टाई रहा, बाद में सुपर ओवर में इस मैच को अमेरिका की टीम ने जीता.
7 जून 2024: बारबाडोस में नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला हुआ, यहां नामीबिया ने पहले खेलकर 155/9 का स्कोर 20 ओवर्स में खड़ा किया. स्कॉटलैंड ने 157/5 का टारगेट 9 गेंदें शेष रहते हुए पूरा किया.
7 जून 2024 : कनाडा ने इस मुकाबले में न्यूयॉर्क में पहले खेलते हुए 137/7 का स्कोर खड़ा कर डाला. जवाब में आयरलैंड की मजबूत टीम लक्ष्य से 125 रन पीछे रह गई. यानी यह मैच भी लो स्कोरिंग होते हुए भी रोमांचक रहा और यहां जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिला.
8 जून 2024: गुयाना में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप का बड़ा उलटफेर किया था. जहां अफगानिस्तान ने 20 ओवर्स में 159/6 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 15.2 ओवर्स में 75 रनों पर सिमट गई. इस तरह अफगानी टीम ने 84 रनों से जीत दर्ज की थी.
8 जून 2024: डलास में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 124/9 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 6 गेंदें शेष रहते ही 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. यह मैच भी लो स्कोरिंग रहा.