scorecardresearch
 

टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ICC का बड़ा प्लान, अब T20 लीग ना खेलकर भी जमकर बरसेंगे पैसे

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) एक बड़े प्लान पर काम कर रही है. ICC ने अब टेस्ट क्रिकेट को बचाने के ल‍िए करोड़ों रुपए का फंड बनाने के विचार कर रही है. इससे वेस्टइंडीज जैसे क्रिकेट बोर्ड को मदद मिलेगी, जिसके खिलाड़ी के टेस्ट क्रिकेट की बजाय वैश्विक टी20 प्रतियोगिताओं में खेलने को प्राथमिकता दे रहे हैं.

Advertisement
X
 Test cricket match between West Indies and South Africa. (Getty)
Test cricket match between West Indies and South Africa. (Getty)

ICC planning multi-million dollar fund to save Test cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. दरअसल, वह कम से कम 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर (126 करोड़ रु) का अलग से फंड तैयार करने पर विचार कर रही है. इससे खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने में मदद मिलेगी. सबसे बढ़कर उन्हें आकर्षक टी20 फ्रेंचाइजी लीग पर ध्यान केंद्रित करने से रोका जा सकेगा.

सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस तरह का प्रस्ताव रखा है, जिसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) का समर्थन हासिल है. शाह अभी आईसीसी अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं.

वेस्टइंडीज जैसे क्रिकेट बोर्ड को मदद मिलेगी

इस कोष से टेस्ट क्रिकेटरों की न्यूनतम मैच फीस में बढ़ोतरी होगी और यह विदेशी दौरों पर टीमों को भेजने की लागत को कवर करेगा. इससे वेस्टइंडीज जैसे क्रिकेट बोर्ड को मदद मिलेगी जिसके खिलाड़ी के टेस्ट क्रिकेट की बजाय वैश्विक टी20 प्रतियोगिताओं में खेलने को प्राथमिकता दे रहे हैं.

इस फंड से तीन सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को किसी तरह का लाभ होने की संभावना नहीं है क्योंकि वे पहले से ही अपने खिलाड़ियों को पर्याप्त वेतन प्रदान करते हैं.

Advertisement

खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम भुगतान सुनिश्चित होगा

रिपोर्ट में कहा गया है,‘इस कोष के बनने के बाद सभी खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम भुगतान सुनिश्चित होगा, जो लगभग 10000 डॉलर होगा. इसके अलावा यह उन देश के विदेशी दौरों की लागत का भी भुगतान करेगा जो टेस्ट क्रिकेट में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.’

इस तरह का कोष गठित करने की अवधारणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने जनवरी में रखी थी और उन्हें खुशी है कि इस पर प्रगति हो रही है.

उन्होंने कहा, ‘हमें हर बाधा को दूर करने और टेस्ट क्रिकेट को सर्वश्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है. उस इतिहास और उस विरासत को बनाए रखने की जरूरत है, जो सीमित ओवरों की क्रिकेट के नए स्वरूपों के साथ आगे बढ़ रही है.’
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement