scorecardresearch
 

WC: इंग्लैंड में मैच से पहले 'कोहली की सेना' से मीडिया नाराज, ये रही वजह

सोमवार को टीम इंडिया की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. लेकिन टीम की तरफ से किसी खिलाड़ी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आने से खफा मीडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया.

Advertisement
X
विराट कोहली (तस्वीर- ICC)
विराट कोहली (तस्वीर- ICC)

इंग्लैंड में हो रहे वर्ल्ड कप 2019 में कोहली की सेना 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इस मैच से पहले एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. सोमवार को टीम इंडिया की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. लेकिन टीम की तरफ से किसी खिलाड़ी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आने से खफा मीडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया. यहां यह जानना भी जरूरी है कि मीडिया को पहले से इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि टीम की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन बात करेगा.

दरअसल, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान आईसीसी द्वारा एक प्रोटोकॉल तैयार किया गया है, जिसके तहत सभी टीमों को रोज दिन के कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को देनी होती है. इसमें टीम के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के साथ-साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त की भी जानकारी दी जाती है. सोमवार को भी टीम इंडिया को साउथैम्पटन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी. लेकिन टीम का कोई भी सदस्य इसके लिए नहीं आया.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए एकत्रित मीडिया से कहा कि टीम ने वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला है तो वो मीडिया से बात क्या करेंगे. हालांकि, टीम मैनेजमेंट की तरफ से यह भी कहा गया कि अभ्यास के लिए आए तेज गेंदबाज दीपक चाहर और आवेश खान मीडिया से बात कर सकते हैं. इसके बाद गुस्साई मीडिया ने टीम इंडिया के प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया.

बता दें कि टीम इंडिया ने 24 मई को इंग्लैड की धरती पर वर्ल्ड कप के लिए कदम रखा था. तब से अब तक केवल एक खिलाड़ी केएल राहुल ने मीडिया से बात की है. राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक बनाने के बाद मीडिया से बात की थी. तब से 6 दिन बीत गए हैं और टीम इंडिया भी कई प्रैक्टिस सेशन से गुजर चुकी है, इसके बावजूद टीम के किसी भी सदस्य ने मीडिया से बात नहीं की है.

Advertisement
Advertisement