scorecardresearch
 

मैक्ग्रा बोले, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड में भी धूम मचाएंगे भारतीय तेज गेंदबाज

एमआरएफ पेस फाउंडेशन के निदेशक मैक्ग्रा ने कहा,‘अभी भारतीय गेंदबाजी अच्छी दिख रही है विशेषकर भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तथा स्पिनर भी.’

Advertisement
X
मैक्ग्रा
मैक्ग्रा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की है. वह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरों में वे यही लय बरकरार रखने में सफल रहेंगे.

भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस सीरीज में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीता. एमआरएफ पेस फाउंडेशन के निदेशक मैक्ग्रा ने कहा, ‘कहा जाता है कि अगर आप नियमित तौर पर 20 विकेट नहीं ले सकते हो, तो फिर आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते. अभी भारतीय गेंदबाजी अच्छी दिख रही है विशेषकर भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तथा स्पिनर भी.’

T20 ट्राई सीरीजः आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से, ये हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन में

Advertisement

उन्होंने कहा कि तीन तेज गेंदबाजों के अलावा हार्दिक पंड्या भी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं. मैक्ग्रा ने कहा, ‘पंड्या भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं. गेंदबाजों की कमी नहीं है, इसलिए अभी भारत के लिए चीजें अच्छी दिख रही हैं.’

मैक्ग्रा ने अंडर-19 टीम के स्टार कमलेश नागरकोटी की भी तारीफ की, जिन्होंने न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप में बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इससे उन्हें आईपीएल में केकेआर की तरफ से अच्छी धनराशि मिली.

उन्होंने कहा, ‘नागरकोटी के पास वास्तविक तेजी है. मैं अंडर-19 विश्व कप में उसके प्रदर्शन से प्रभावित था. उसे केकेआर के लिए चुना गया, जो उसके लिए एक और बोनस है. उसका भविष्य उज्ज्वल है.’

Advertisement
Advertisement