Gautam Gambhir MS Dhoni: सोशल मीडिया पर इन दिनों टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के फैन्स के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. यह वॉर सीधा नहीं, बल्कि अप्रत्यक्ष तौर पर देखा जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच हंगामा भी अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है.
दरअसल, धोनी ने 25 सितंबर (रविवार) को लाइव आकर एक बड़ा अनाउंसमेंट किया था. माही ने बिस्कुट के एक प्रोडक्ट को भारत में लॉन्च किया. धोनी ने इसका टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी कनेक्शन ढूंढ निकाला. धोनी ने कहा कि 2011 में हम वनडे वर्ल्ड कप जीते थे. उसी साल यह बिस्कुल लॉन्च हुआ था.
धोनी ने वर्ल्ड कप की जीत का कनेक्शन बिस्कुट को बताया
माही ने कहा कि इस बार 2022 में टी20 वर्ल्ड कप है और इस बार यह प्रोडक्ट फिर से लॉन्च हो रहा है. धोनी का यह प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. मगर इसी के बाद गौतम गंभीर ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें गंभीर अपने दो बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
It was the reason of Ms Dhoni's Press Conference🤣🤣#MSDhoni𓃵 #Oreopic.twitter.com/R5kxE17cOb
— Cric (@Ld30972553) September 25, 2022
गंभीर के कुत्ते का नाम भी वही है, जो बिस्कुट का है
मगर यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. इसका कारण है कि वीडियो में गंभीर की बेटी अपने डॉग को उसी नाम से बुलाती है, जो नाम उस बिस्कुट का था, जिसे धोनी ने लॉन्च किया और उसका कनेक्शन 2011 वर्ल्ड कप से बताया. गंभीर के यह वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा शुरू हो गया. यूजर्स ने यह तक कहना शुरू कर दिया कि गंभीर ने इस वीडियो के जरिए धोनी पर तंज कसा है.
इस तरह भिड़े धोनी और गंभीर के फैन्स
हालांकि, गंभीर ने वीडियो या पोस्ट में कहीं भी ऐसा कोई जिक्र नहीं किया है. एक यूजर्स ने युवराज सिंह का भी फोटो शेयर किया और लिखा, 'वह सोचता है कि हमने किसी बिस्कुट की वजह से वर्ल्ड कप जीता है. धोनी को शर्म आनी चाहिए.'
He thinks, we won the world cup because of some #Oreo biscuit 💔. Shame on Ms Dhoni pic.twitter.com/HMV4pPBmZw
— Tha7a Fan (@ExposeMSDfan) September 25, 2022
जबकि धोनी के फैन ने इस पर बचाव भी किया. माही के एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह गंभीर की पोस्ट डॉटर्स डे पर थी... धोनी के लिए नहीं. यह नाम बहुत ही कॉमन है, जो डॉगी के लिए रखा जाता है. '
That post was for Daughters Day... Not Dhoni. Oreo is a common name for pets. A quick glimpse on any pet rescue / adoption group will confirm that. https://t.co/zWAxiwEOgY
— Prakash (@Prakash1049) September 27, 2022
फाइनल में शतक से चूक गए थे गंभीर
बता दें कि भारतीय टीम ने 2011 में दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था. तब टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था. मुंबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर ने ओपनिंग करते हुए 97 रनों की पारी खेली थी औऱ जीत में अहम भूमिका निभाई थी. प्लेयर ऑफ द मैच धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे.
वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था. उस टूर्नामेंट में युवी ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था. उन्होंने बल्लेबाजी में 362 रन बनाए थे. जबकि गेंदबाजी में 15 विकेट भी झटके थे.