scorecardresearch
 

Sachithra Senanayake: ये क्रिकेटर मैच फ‍िक्स‍िंग में दोषी, 2014 में T20 वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम श्रीलंका का रह चुका है सदस्य

पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है. हम्बनटोटा उच्च न्यायालय ने उन्हें लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान साथी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के लिए ललचाने का दोषी पाया है.

Advertisement
X
Sachithra Senanayake.(Getty)
Sachithra Senanayake.(Getty)

Sachithra Senanayake match fixing: श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है. हम्बनटोटा उच्च न्यायालय ने उन्हें लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान साथी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के लिए ललचाने का दोषी पाया है. उन्हें 2023 में गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया गया था.

अटार्नी जनरल के विभाग ने कहा कि देश में हाल ही में शुरू किए गए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत राष्ट्रीय स्तर के किसी खिलाड़ी को पहली बार मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है.

40 साल के सेनानायके ने 2012 से 2016 के बीच श्रीलंका के लिए एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 78 विकेट निकाले हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कोलंबो किंग्स के लिए खेल रहे थारिंडु रत्नायके को फिक्सिंग की पेशकश की थी.

श्रीलंकाई ‘डेली मिरर’ की रिपोर्ट में कहा गया है, 'सेनानायके पर यह भी आरोप है कि उन्होंने शुरुआती LPL सीजन (2020) में भाग लेने वाले दो अन्य क्रिकेटरों से दुबई से टेलीफोन के जरिए संपर्क किया और उन्हें मैच फिक्सिंग में शामिल होने के लिए मनाने का प्रयास किया.'

सेनानायके श्रीलंका की 2014 टी20 विश्व कप विजेता टाीम के अहम हिस्सा रहे. उन्हें 2013 आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स  (KKR) ने 625,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा था. उस सीजन के 8 मैच खेलकर उन्हें 9 विकेट हासिल हुए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement