scorecardresearch
 

New Zealand Super Smash: बच्चे को गोद में लिए पिता ने पकड़ा कैच, फील्डर्स ने भी बजाई ताली, Video

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट के दौरान एक शख्स ने बाउंड्री लाइन के बाहर बाएं हाथ से गजब का कैच लपका. कैच इसलिए शानदार था क्योंकि उस शख्स ने चार साल के अपने बेटे को अपने गोद में लिया हुआ था. सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
Daddy Catch
Daddy Catch

दुनिया भर में इस समय टी20 का खुमार छाया हुआ है. न्यूजीलैंड में भी सुपर स्मैश टी20 प्रतियोगित का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में सेंट्रल स्टैग्स और ऑकलैंड एसेस के बीच पुकेकुरा पार्क में हुए मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. उस मुकाबले को देखने आए एक शख्स ने बाउंड्री लाइन के बाहर बाएं हाथ से अद्भुत कैच लपका. कैच इसलिए शानदार था क्योंकि उस शख्स ने चार साल के अपने बेटे को अपने गोद में लिया हुआ था.

पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले रॉस टेलर ने यह शॉट मारा था. रॉस टेलर को भले ही इस शॉट के लिए छह रन मिले लेकिन क्रिकेट फैन्स का दिल उस पिता ने जीता. जब उन्होंने कैच पकड़ा तो बाउंड्री लाइन के पास खड़े फील्डर भी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए. सोशल मीडिया पर इस 'डैडी कैच' का वीडियो वायरल हो रहा है.

रॉस टेलर ने उस इनिंग में 50 रन बनाए और उनकी टीम चार विकेट से मैच जीतने में सफल रही. मैच के बाद पता चला कि कैच लेने वाले उस शख्स को क्रिकेट का काफी अनुभव है. कैच लेने वाले शख्स का नाम रयान फ्लेमिंग है, जो तारानाकी की प्रांतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं. एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में रयान फ्लेमिंग ने अपने 15 वर्षों के करियर दौरान उन्होंने कई कैच लिए, लेकिन पहली बार उन्होंने बतौर दर्शक कोई कैच पकड़ा.

Advertisement

वास्तव में उन्होंने कैच को इतनी आसानी से अंजाम दिया कि गोद में मौजूद उनका चार साल का बेटा इन सब चीजों से बेखबर रहा. कमेंट्री कर रहीं केटी मार्टिन ने कहा, 'बेहतरीन पकड़! हाथ में बच्चा, बाएं हाथ से शानदार कैच, यह अब तक के सीजन का सबसे बेस्ट है.' आपको बता दें कि केटी मार्टिन न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेल चुकी हैं.

फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो वह फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर गई हुई है, जहां दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 0-0 की बराबरी पर रही थी. सीरीज में एक भी मैच नहीं जीतने के चलते कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 9 जनवरी से वनडे सीरीज हो रही है. वनडे सीरीज के सभी मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement