श्रीलंका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर नजर नहीं आएंगे. हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से उन्हें 5-7 हफ्तों के लिए मैदान से दूर रहना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन से भी बाहर हो सकते हैं. दीपक चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में परेशानी का सामना करना पड़ा था. चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक चाहर को अपनी चोट से उबरने में लंबा समय लग सकता है और वह आगे आने वाले आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं. चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. सूत्रों ने जानकारी दी कि दीपक चाहर की चोट काफी बुरी है उन्हें उससे उबरने में काफी वक्त लग सकता है, हो सकता है कि वह लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नहीं जुड़ पाएं.
तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस मेगा ऑक्शन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उनका लीग से चोट की वजह से बाहर न सिर्फ उनके लिए, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी एक बड़ा झटका होगा. दीपक भारतीय टीम के लिए विश्व कप टी-20 टूर्नामेंट टीम के अहम सदस्य भी माने जा रहे हैं. टीम इंडिया उनमें एक भविष्य के ऑलराउंडर के रूप में भी इन्वेस्ट कर रही है. दीपक चाहर का लंबे वक्त तक बाहर होना उनके विश्व कप को लेकर अभियान पर भी चोट पहुंचाएगा.
श्रीलंका के खिलाफ टी-2- सीरीज से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका लगा था. दीपक चाहर के साथ सूर्यकुमार यादव भी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियो को कोई भी रिप्लेसमेंट एनाउंस नहीं की गई है.