इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी है. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 207/3 (82 ओवर) रन बनाए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने के समय डोम सिबली (86) और बेन स्टोक्स (59) क्रीज पर थे. दोनों के बीच 126 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. कप्तान जो रूट 23 रन बनाकर अल्जारी जोसफ की गेंद पर विरोधी कप्तान जेसन होल्डर को कैच दे बैठे. 81 के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा था.
लंच ब्रेक से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रॉरी बर्न्स के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. रॉरी बर्न्स 15 रन के निजी स्कोर पर रोस्टन चेस का शिकार बने. 29 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगने के साथ ही लंच ब्रेक की घोषणा कर दी गई. इसके बाद इसी स्कोर पर जाक क्राउली (0) भी चलते बने. उन्हें चेस ने होल्डर के हाथों लपकवाया.
4 - Joe Root has been dismissed by Alzarri Joseph in 4 of his last 5 Test innings against @windiescricket. Repeat. #ENGvWI pic.twitter.com/Z59YYF2q4D
— OptaJim (@OptaJim) July 16, 2020
रूट ने माना- एंडरसन और ब्रॉड में अब भी दम, उन्हें चूका हुआ मानना ‘मूखर्तापूर्ण’
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सुबह बारिश के कारण टॉस में विलंब हुआ. इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना खेल रही है, जिन्हें पृथकवास से जुड़े नियम तोड़ने पर टीम से बाहर किया गया है.
इंग्लैंड ने साथ ही जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को मैच के लिए आराम दिया है. टीम ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन को जगह दी है.
जो रूट की हुई वापसी, सीरीज 1-1 से बराबर करने पर इंग्लैंड की नजरें
जो रूट की कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे. रूट को जो डेनली की जगह शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज ने साउथेम्प्टन में पहला टेस्ट जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.