इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज (ENG vs WI) के क्रिकेटर आज यानी बुधवार को जब मैदान पर उतरेंगे तो एक ऐतिहासिक मौका होगा. कोरोना की वजह से थम चुकी दुनिया के धीरे-धीरे सामान्य होने की तरफ यह एक बड़ा कदम है. करीब 4 महीने बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. 8 जुलाई 2020 से शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच कई मायनों में अलग होगा. सबसे बड़ी बात ये है कि कोरोना के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मैदान में दर्शक नहीं होंगे.
भारतीय समय अनुसार यह मैच बुधवार यानी आज दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी एक इतिहास रचेंगे. वह पहली बार टेस्ट में अपने देश की अगुवाई करेंगे. दरअसल, कप्तान जो रूट दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं, इसलिए उनकी जगह स्टोक्स टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं, वेस्ट इंडीज की ओर से यह जिम्मेदारी जेसन होल्डर संभालेंगे. जिनके लिए बतौर कप्तान यह 33वां टेस्ट मैच होगा. दिलचस्प बात यह है कि होल्डर आईसीसी की ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले नंबर पर जबकि स्टोक्स दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
Where to watch England vs West Indies Test series live on TV in India?
England vs West Indies Test series का लाइव कवरेज भारत में Sony Six और Sony Six HD चैनलों पर देखा जा सकेगा. Sony Liv पर भी मैच को ऑनलाइन देखा जा सकेगा. aajtak.intoday.in/sports पर संबंधित खबरें पढ़ सकते हैं. इसके अलावा, aajtak.intoday.in/live-score पर मैच के लाइव अपडेट्स देखें जा सकेंगे.
England vs West Indies, 1st Test, Full squads
England: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जाक क्रॉली, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
West Indies: जेसन होल्डर(कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एन बोनर, क्रेग ब्रेथवेट, शामराह ब्रुक्स, जॉन कैंबेल, रॉस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), शेनॉन गैब्रियल, चेमर होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसफ, रेमन रीफर, केमार रोच.
Full schedule of England vs West Indies Test series
1st Test - 8 जुलाई से12 जुलाई, साउथमप्टन
2nd Test - 16 जुलाई से 20 जुलाई, मैनचेस्टर
3rd Test - 24 जुलाई से 28 जुलाई, मैनेचेस्टर