इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नियमित टेस्ट कप्तान जो रूट दूसरी बार पिता बने हैं. रूट ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उनहोंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं.
रूट की पत्नी कैरी कॉट्रेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया. इस जोड़े का पहले एक बेटा है, जिसकी उम्र तीन साल है. रूट ने मार्च 2016 में अपनी गर्लफ्रेंड कैरी से सगाई की थी, जनवरी 2017 में उनकी पहली संतान हुई थी.
29 साल के रूट ने संतान के जन्म के कारण वेस्टइंडीज के साथ जारी पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलने का फैसला किया था. रूट की गैरमौजूदगी में बेन स्टोक्स पहले टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
रूट ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से शुरू हुए टेस्ट मैच के लिए टीम को अपनी शुभकामनाएं भी दीं. रूट ने इंस्टाग्राम पर कहा, 'गुड लक ब्वॉयज. इंग्लैंड क्रिकेट. हम आपको देखेंगे और आपका समर्थन करेंगे.'
View this post on Instagram
Good luck boys @englandcricket We will be watching and supporting you all the way! #cricketisback
टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स को टीम के नियमित कप्तान रूट की तरफ से संदेश मिला. मेट्रो डॉट को डॉट यूके ने स्टोक्स के हवाले से लिखा, 'मुझे ज्यादा सलाह नहीं दी गई है, हालांकि कई तरह के विचार सामने आ रहे हैं.'
ENG vs WI, 1st Test: पहले दिन बारिश का खेल, 17.4 ओवर ही फेंके जा सके
स्टोक्स ने कहा, 'जब मैंने ब्लेजर के साथ अपना फोटो शूट खत्म किया, तब मुझे अपने लिए सबसे अच्छा संदेश मिला. रूट ने मुझे संदेश भेजा था जिसमें लिखा था, अपने तरीके से खेलो.'
उधर, रूट की गैरमौजूदगी में शुरू हुए साउथेम्पटन टेस्ट में बारिश का खेल जारी रहा. टॉस में तीन घंटे की देरी हुई. बारिश से खेल में लगातार बाधा पड़ी. आखिरकार 17.4 ओवरों के बाद ही पहले दिन का खेल खत्म करना पड़ा.