scorecardresearch
 

पाकिस्तान दौरा करने पर ECB और इंग्लिश खिलाड़ियों में 'तकरार', सामने आई ये बात

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने की वजह खिलाड़ियों की सुरक्षा को बताया था. बीते रविवार को ईसीबी की बैठक हुई थी और उसी दिन खिलाड़ियों को पाकिस्तान दौरा रद्द करने की जानकारी दी गई थी.

Advertisement
X
Players of England Cricket Team
Players of England Cricket Team
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड की महिला और पुरुष टीम को करना था पाकिस्तान का दौरा
  • खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर ईसीबी ने रद्द किया था दौरा

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने की वजह खिलाड़ियों की सुरक्षा को बताया था. बीते रविवार को ईसीबी की बैठक हुई थी और उसी दिन खिलाड़ियों को पाकिस्तान दौरा रद्द करने की जानकारी दी गई थी. तब यह खबर आई थी कि खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहते हैं. 

ईसीबी के इस दावे का अब इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ियों के संघ ने खंडन किया है. इंग्लिश खिलाड़ियों का कहना है कि इस दौरे को रद्द करने से पहले हमसे यह नहीं पूछा गया था कि क्या हम पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार हैं. टीम इंग्लैंड प्लेयर पार्टनरशिप (TEPP) यानी इंग्लिश खिलाड़ियों के संघ का कहना है कि उन्हें ईसीबी ने इस मामले में अंधेरे में रखा. 

टीईपीपी ने 'स्पोर्ट्स मेल' से बातचीत में कहा, 'किसी भी स्तर पर ईसीबी ने खिलाड़ियों या प्लेयर्स एसोसिएशन से यह नहीं पूछा कि क्या पाकिस्तान तय शेड्यूल के मुताबिक ही होना चाहिए और खिलाड़ी इस दौरे के लिए तैयार हैं भी या नहीं.'

प्लेयर्स एसोसिएशन का साफ कहना है कि हमने किसी भी समय ईसीबी से यह बात नहीं हम पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए तैयार नहीं हैं. बीते रविवार को पाकिस्तान दौरे को लेकर ईसीबी की बोर्ड मीटिंग हुई थी. उसी दिन दोपहर को हमें यह बताया गया कि पाकिस्तान का दौरा कैंसिल कर दिया गया है. हमसे किसी ने राय नहीं ली और ना ही हमारा पक्ष जानने की कोशिश की. हमें इस फैसले में बिल्कुल शामिल नहीं किया गया था.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि ईसीबी ने पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद कहा था कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च है और हम नहीं चाहते कि खिलाड़ियों के मानसिक या शारीरिक स्वास्थ्य पर किसी तरह का बुरा असर पड़े.


 

Advertisement
Advertisement