scorecardresearch
 

'आतंक और क्रिकेट साथ नहीं चल सकते...', भारत-पाकिस्तान WCL मैच का EaseMyTrip ने छोड़ा साथ, कहा-पहले देश बाद में बिजनेस

World Championship of Legends 2025: EaseMyTrip ने भारत-पाक WCL मैच का साथ छोड़ दिया है और अपने बयान में कहा है कि आतंक और क्रिकेट साथ नहीं चल सकता है. कंपनी के फाउंडर निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट भी इसे लेकर शेयर किया.

Advertisement
X
WCL 2025 में बड़ा झटका, भारतीय स्पॉन्सर ने इंडिया-पाकिस्तान सेमीफाइनल से खींचे हाथ (Credit: WCL)
WCL 2025 में बड़ा झटका, भारतीय स्पॉन्सर ने इंडिया-पाकिस्तान सेमीफाइनल से खींचे हाथ (Credit: WCL)

EaseMyTrip कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है. उसने भारत-पाक‍िस्तान के बीच होने WCL (World Championship of Legends) 2025 के सेमीफाइनल मैच में बतौर स्पॉन्सर अपने हाथ वापस खींच लिए हैं. 

World Championship of Legends 2025 में जब इंडिया की टीम सिर्फ एक जीत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची, उसके कुछ घंटे बाद ही स्पॉन्सर EaseMyTrip ने इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले से खुद को हटा लिया. 

बुधवार सुबह EaseMyTrip के फाउंडर निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बड़ा ऐलान किया.  उन्होंने लिखा कि उनकी कंपनी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले का समर्थन नहीं करेगी. 

उन्होंने युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी, लेकिन साथ ही साफ कहा कि उनकी कंपनी का मानना है आतंक और क्रिकेट साथ नहीं चल सकते हैं. 

अपने पोस्ट में न‍िशांत ने लिखा- हम भारत के साथ हैं. हम ऐसे किसी भी इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकते जो एक ऐसे देश से रिश्ते ठीक करने की कोशिश करे जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है. भारत के लोगों की भावनाओं को हम समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं. इसीलिए EaseMyTrip अब WCL के इंडिया vs पाकिस्तान मैच से जुड़ा नहीं रहेगा. कुछ बातें खेल से भी बड़ी होती हैं –पहले देश, बाद में बिजनेस.

Advertisement

ध्यान रहे इस टूर्नामेंट के  ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच नहीं खेला था क्योंकि कई खिलाड़ियों ने उस मैच से हटने का फैसला किया था. शिखर धवन और हरभजन सिंह इस बायकॉट की शुरुआत करने वाले अहम खिलाड़ी थे. धवन ने सोशल मीडिया पर एक पुराना ईमेल शेयर किया था, जिसमें उन्होंने WCL आयोजकों को पहले ही बता दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए वह पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलेंगे. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement