scorecardresearch
 

दुती ने खोला राज- एथलेटिक्स ट्रैक छोड़ने के बाद करेंगी ये काम

दुती ने सोमवार को ट्वीट किया, मैं बचपन से ही राजनीति में आना चाहती थी. मेरा परिवार जमीनी स्तर से राजनीति से जुड़ा हुआ है. मेरी मां गांव की सरपंच रही हैं.

Advertisement
X
Dutee Chand
Dutee Chand

भारत की फर्राटा महिला धावक दुती चंद ने एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है. दुती ने सोमवार को ट्वीट किया, 'मैं बचपन से ही राजनीति में आना चाहती थी. मेरा परिवार जमीनी स्तर से राजनीति से जुड़ा हुआ है. मेरी मां गांव की सरपंच रही हैं.'

दुती ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि उनका अभी नेतागिरी करने का मन नहीं है. वह एथलेटिक्स में अपने करियर के समापन के बाद राजनीति में कूदेंगी.

दुती ने ट्वीट किया, 'अभी मैं अपने एथलेटिक्स करियर पर ध्यान दे रही हूं. अभी मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है.' 23 साल की दुती 27 सितंबर से शुरू हो रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तैयारी में लगी हुई हैं.

दोहा की गर्मी से जूझने के लिए रात में कर रहीं तैयारी

Advertisement

दुती चंद का कहना है कि वह विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान दोहा की गर्मी से जूझने के लिए लगातार रात में तैयारी कर रही हैं. दुती को कतर के दोहा में 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

कतर में प्रतियोगिता के दौरान तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की आशंका है, लेकिन दुती का कहना है कि वह इसे लेकर चिंतित नहीं हैं. दुती ने आईएएनएस से कहा, 'मुझे वहां जो वातावरण मिलेगा वो भुवनेश्वर के मौसम जैसा ही है. मेरा इवेंट रात में होगा इसलिए मैं अपने शरीर को उसी के मुताबिक तैयारी कर रही हूं.'

23 साल की दुती दोहा में केवल 100 मीटर में दौड़ेंगी

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशंस (एआईएफएफ) के निमंत्रण पर प्रतियोगिता के लिए टीम में शामिल हुई 23 साल की दुती दोहा में केवल 100 मीटर में भाग लेंगी. वह टूर्नामेंट के लिए भुवनेश्वर में तैयारी कर रही हैं. इससे पहले वह पिछले कुछ वर्षों से हैदराबाद के गाचिबोउली स्टेडियम में तैयारी कर रही थीं.

दुती ने कहा, 'मैं रात के करीब नौ बजे ट्रेनिंग कर रही हूं. क्योंकि मैं समझती हूं कि वहां मेरा इवेंट स्थानीय समय के अनुसार रात के 11:30 बजे होगा.' दुती ने कहा कि उनका लक्ष्य अपने बेस्ट टाइमिंग की बराबरी करना होगा, जो 11.24 सेकेंड है. यह एक नेशनल रिकॉर्ड भी है. उन्होंने कहा, 'मैंने आखिरी बार 2017 में विश्व चैम्पियनशिप में भाग लिया था और वहां मैं सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. इस बार मैंने अपना लक्ष्य अपनी बेस्ट टाइमिंग की बराबरी करने या फाइनल में पहुंचने का रखा है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement