scorecardresearch
 

IPL: विकेटकीपर धोनी की फुर्ती देख दंग रह गया हर कोई, देखिए VIDEO

धोनी ने जिस पूर्वानुमान के साथ गेंद को लपका और स्टंप बिखेरे उस देख दर्शक ही नहीं, कमेंट्री बॉक्स में बैठे क्रिकेट विशेषज्ञ भी दंग रह गए.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी का विकेट के पीछे कोई जवाब नहीं. तेजी और फुर्ती के मामले में आज भी नंबर वन विकेटकीपर हैं. आईपीएल-10 के 52वें मैच में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एक बार फिर गजब की स्टंपिंग की. धोनी ने जिस पूर्वानुमान के साथ गेंद को लपका और स्टंप बिखेरे उस देख दर्शक ही नहीं, कमेंट्री बॉक्स में बैठे क्रिकेट विशेषज्ञ भी दंग रह गए.

कोरी एंडरसन हुए धोनी के शिकार
दरअसल, 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज कोरी एंडरसन बीट हुए. युवा गेंदबाज वॉशिंगटन की उस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की उम्मीद में एंडरसन थोड़ा आगे बढ़े, लेकिन वे चूक गए. इससे पहले की एंडरसन कुछ समझ पाते विकेट के पीछे मुस्तैद धोनी ने बाकी का काम पूरा कर दिया. एंडरसन का पैर उस वक्त लाइन के पीछे जरूर था, लेकिन शायद सेकेंड के भी बहुत छोटे हिस्से के लिए ही हवा में था.

देखिए स्टंपिंग का वीडियो


Advertisement
Advertisement