scorecardresearch
 

एक और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बने माही, अब धोनी नहीं- कहलाएंगे 'धनी'

इंडियाबुल्स एक भारतीय समूह है, जिसका मुख्यालय गुड़गांव में है, जबकि मुंबई में इसका कॉरपोरेट ऑफिस है. यह फर्म रियल एस्टेट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाउसिंग फाइनेंस और सिक्योरिटीज जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है.

Advertisement
X
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियाबुल्स वेंचर्स के साथ हाथ मिलाया है. वे इस फर्म के ब्रांड एंबेसडर होंगे. इससे पहले धोनी आम्रपाली समूह से ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जुड़े थे. लेकिन लोगों की शिकायतों और नकारात्मक समीक्षाओं की वजह से अप्रैल 2016 में उन्होंने उस समूह को छोड़ दिया था.

इंडियाबुल्स एक भारतीय समूह है, जिसका मुख्यालय गुड़गांव में है, जबकि मुंबई में इसका कॉरपोरेट ऑफिस है. यह फर्म रियल एस्टेट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाउसिंग फाइनेंस और सिक्योरिटीज जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है.

कंपनी सूत्रों की मानें, तो इंडियाबुल्स जल्द ही धोनी के साथ एक एड कैंपेन शुरू करेगा, जिसका नाम 'धनी' हो सकता है. धोनी की तस्वीर के साथ 'धनी' लिखा हुआ देखा जा सकता है.

36 साल के धोनी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली चुनौती के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई ने कंगारुओं के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए टीम की घोषणा की है. धोनी को श्रीलंका दौरे में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 16 सदस्यीय स्क्वॉड में चुना गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement