IPL में मंगलवार को केकेआर और लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ और केकेआर दोनों ही टीमों ने आतिशी बल्लेबाजी की. आखिरी ओवर के रोमांच में लखनऊ ने 4 रनों से मैच जीता. लेकिन एक बार फिर लखनऊ के गेंदबाद दिग्वेश राठी के सेलिब्रेशन ने सुर्खियां बंटोरी. दरअसल, दिग्वेश राठी विकेट लेने के बाद साइन करने का इशारा करते हैं और इसकी वजह से उन्हें दो मैचों में नुकसान हो चुका है. बीसीसीआई ने दिग्वेश पर लगातार दो मैचों में फाइन लगाया है. लेकिन इसके बावजूद राठी ने इस मुकाबले में भी ऐसा ही सेलिब्रेशन किया.
दिग्वेश ने इस बार ये सेलिब्रेशन सुनील नरेन को आउट करने के बाद किया. इस खिलाड़ी ने 7वें ओवर में जैसे ही नरेन को आउट किया, उसके साथ ही दिग्वेश साइन करने का इशारा करने लगे.
यह भी पढ़ें: अभी से धोनी के नक्शेकदम पर पंत! KKR के खिलाफ फैंस करते रहे इंतजार, लेकिन बैटिंग को नहीं उतरे 27 करोड़ी ऋषभ
पहले से अलग रहा सेलिब्रेशन
हालांकि इस बार दिग्वेश ने साइन करने का स्टाइल बदला.पिछले दो मैचों में दिग्वेश ने हाथों में साइन करने का इशारा किया था लेकिन इस बार वो मैदान की घासों में साइन करते दिखे. दिग्वेश का ये सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दिग्वेश के सेलिब्रेशन से लग रहा है कि उन्हें बीसीसीआई के फाइन से कोई फर्क नहीं पड़ रहा और इसीलिए वो लगातार ऐसा सेलिब्रेशन करते जा रहे हैं.
2 बार लग चुका है राठी पर जुर्माना
इस हरकत के लिए दिग्वेश राठी पर पहले ही 2 बार जुर्माना लग चुका है. पहली बार उनपर एक्शन पंजाब किंग्स के खिलाफ लिया गया था. जब उन्होंने प्रियांश आर्या का विकेट लेने के बाद उनके सामने हाथों पर साइन किया था. तब राठी की 25 फीसदी मैच फीस काटी गई थी. इसके बाद राठी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिर ऐसा ही सेलिब्रेशन किया और उनपर पचास फीसदी का जुर्माना लगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी