scorecardresearch
 

दिल्ली डेयरडेविल्स ने की गैरी कर्स्टन की छुट्टी

दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये गैरी कर्स्टन को मुख्य कोच के पद से हटा दिया है. दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ वह पिछले दो सत्रों में कोई कमाल नहीं कर सके और टीम सबसे नीचे दो स्थानों पर रही.

Advertisement
X
गैरी कर्स्टन
गैरी कर्स्टन

दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये गैरी कर्स्टन को मुख्य कोच के पद से हटा दिया है. दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ वह पिछले दो सत्रों में कोई कमाल नहीं कर सके और टीम सबसे नीचे दो स्थानों पर रही.

DD ने कर्स्टन की कोचिंग में नहीं किया अच्छा प्रदर्शन
गौरतलब है कि बेहद कामयाब इंटरनेशनल कोच रहे कर्स्टन के मार्गदर्शन में ही भारत ने 2011 विश्व कप जीता था. कर्स्टन के मार्गदर्शन वाली डेयरडेविल्स के लिए युवराज सिंह को 16 करोड़ रुपए में खरीदना भी गलत फैसला साबित हुआ जो पूरे टूर्नामेंट में खराब फार्म में रहे. दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने कहा, ‘गैरी ने अपने अपार कोचिंग अनुभव से हमारी टीम के लिये काफी योगदान दिया. हम भविष्य के लिये उन्हें शुभकामना देते हैं.’

Advertisement
Advertisement