scorecardresearch
 

अफ्रीका को लगातार झटकेः डिविलियर्स, डु प्लेसिस के बाद डि कॉक बाहर

डि कॉक को सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी.

Advertisement
X
डि कॉक
डि कॉक

साउथ अफ्रीका को लगातार झटके लग रहे हैं. अब विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक बाईं कलाई की चोट की वजह से न सिर्फ वनडे सीरीज से, बल्कि उसके बाद खेली जाने वाली टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. वनडे सीरीज में चार और मैच खेले जाने हैं. 25 साल के डि कॉक ने डरबन में 34 और सेंचुरिन वनडे में 20 रन बनाए थे.

साउथ अफ्रीका का बुरा हाल

1. पहले वनडे से पहले एबी डिविलिर्स चोटिल

2. दूसरे वनडे से पहले फाफ डु प्लेसिस चोटिल

3. तीसरे वनडे से पहले क्विंटन डि कॉक चोटिल

डि कॉक को सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी. बताया जाता है कि उन्हें ठीक होने में 2 से 4 हफ्ते लगेंगे. डि कॉक की जगह हेनरिक क्लासेन को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. बुधवार को वह केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में पदार्पण कर सकते हैं.

Advertisement

छह वनडे मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही साउथ अफ्रीकी टीम अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है. दिग्गज एबी डिविलियर्स और कप्तान फाफ डु प्लेसिस पहले ही टीम से बाहर हैं. उम्मीद है कि डिविलियर्स चौथे वनडे में वापसी करेंगे.

डु प्लेसिस की चोट इस कदर गंभीर है कि वह भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे. प्लेसिस ने डरबन में खेले गए पहले वनडे मैच में 120 रनों की शतकीय पारी खेली थी और इसी मैच के दौरान उन्हें उगंली में चोट लगी थी. उनकी जगह दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तानी एडन मार्करम को सौंपी गई है.

Advertisement
Advertisement