scorecardresearch
 

IND vs AUS: 'ये तुरुप का इक्का भारत को उसके घर में हराएगा', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमन का मानना है कि बाएं हाथ का स्पिनर एश्टन एगर भारत में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. भारतीय पिचों पर उंगलियों से स्पिन करने वाला गेंदबाज कामयाब हो सकता है.

Advertisement
X
Nathan Lyon and Ashton Agar (Getty)
Nathan Lyon and Ashton Agar (Getty)

भारत की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर अपने प्रतिद्वंद्वी को छकाने में कामयाब हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमन का मानना है कि बाएं हाथ का स्पिनर एश्टन एगर भारत में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं और उन्हें दूसरे स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया जाना चाहिए.

29 साल के एगर ने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में अपने आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला था, लेकिन लीमन का मानना है कि भारतीय पिचों पर उंगलियों से स्पिन करने वाला गेंदबाज कामयाब हो सकता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में पुणे में जब जीत दर्ज की थी, तो तब लीमन टीम के कोच थे. इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफे ने 12 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

लीमन ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो एसईएनक्यू से कहा, ‘वहां की परिस्थितियों से वाकिफ होने के कारण मैं उंगलियों के स्पिन गेंदबाजों को टीम में रखने की वकालत कर रहा हूं.’

Advertisement

उंगलियों का स्पिनर क्यों फायदेमंद?

लीमन ने कहा, ‘उंगलियों का स्पिनर हवा का सहारा लेता है. गेंद कभी स्पिन होती है और कभी नहीं. लेकिन लेग स्पिनर कभी-कभी बहुत अधिक स्पिन करा देता है, जबकि उंगलियों के स्पिनर कि कुछ गेंदे बल्लेबाज को गच्चा देकर उसे एलबीडब्ल्यू आउट कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए उन्हें उंगलियों के स्पिनर को रखने पर विचार करना चाहिए. 2017 में हमने ऐसा किया था और स्टीव ओकीफे ने भारतीयों को उनकी सरजमीं आउट करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी, जो हमारी वहां आखिरी जीत थी.’

लीमन ने कहा, ‘इसलिए मैं टीम में एगर जैसे खिलाड़ी को रखने की वकालत कर रहा हूं जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकता है और दूसरे स्पिनर की भूमिका भी निभा सकता है,’ ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज -

पहला मैच- 9-13 फरवरी, नागपुर

दूसरा मैच- 17-21 फरवरी, दिल्ली 

तीसरा मैच- 1-5 मार्च, धर्मशाला

चौथा मैच- 9-13 मार्च, अहमदाबाद  

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वॉड 

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंडस्कॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement