कोरोना वायरस महामारी के बीच दक्षिण अफ्रीका में 18 जुलाई को क्रिकेट फिर मैदान पर लौटेगा, जब 24 शीर्ष खिलाड़ियों के साथ तीन टीमों का मैच खेला जाएगा. यह मैच पहले 27 जून को होना था, लेकिन समय पर स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों संबंधी मंजूरी नहीं लिये जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को ऐलान किया कि अब यह 18 जुलाई से खेला जाएगा, जो दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का जन्मदिन भी है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी जाक फाउल ने एक बयान में कहा,‘इस मैच को कराने के लिए नेल्सन मंडेला दिवस से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता था, क्योंकि इसका मुख्य मकसद कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित लोगों की मदद के लिए धन इकट्ठा करना है.’
The three teams competing for the Solidarity Cup are the Eagles captained by AB de Villiers and sponsored by Takealot, Kingfishers captained by Kagiso Rabada and sponsored by OUTsurance and the Kites captained by Quinton de Kock and sponsored by Mr D Food. pic.twitter.com/wGAilkpVIw
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 1, 2020
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी के बाद सीधे प्रसारित होने वाला यह पहला खेल आयोजन होगा. ‘थ्रीटी क्रिकेट’ कहे जा रहे इस मैच का आयोजन सेंचुरियन में होगा, लेकिन दर्शक मौजूद नहीं होंगे. 8-8 खिलाड़ियों की तीन टीमें होंगी, लेकिन मैच एक ही होगा. मैच में 18-18 ओवरों के दो हाफ होंगे. हर टीम को 12 ओवर मिलेंगे, जो 6-6 ओवर में बंटे होंगे. ये 6-6 ओवर अलग-अलग टीमें फेकेंगी.
ये भी पढ़ें ... फिर रिंग में दहाड़ेंगे विजेंदर, लगातार 12 फाइट में जीत का है रिकॉर्ड
टीमों के कप्तान क्विंटन डिकॉक, एबी डिविलियर्स और कैगिसो रबाडा होंगे. खिलाड़ी तीन दिन पहले जमा होंगे और सभी की कोरोना वायरस जांच मैच से पहले और बाद में कराई जाएगी . इससे पांच दिन पहले ही सरकार ने समूहों में अभ्यास की अनुमति क्रिकेटरों को दे दी है. इस मैच के जरिए देश के शीर्ष क्रिकेटरों को लंबे समय बाद मैच अभ्यास मिलेगा और इससे चैरिटी के लिए रकम भी जुटाई जाएगी. घरेलू मैचों को फिर शुरू करने से पहले इस मैच को ट्रायल की तरह माना जा रहा है.