scorecardresearch
 

कोरोना संकट: अपने खिलाड़ियों के लिए आगे आया BCCI, बकाया चुकाया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि कोविड-19 के कारण बनी अनिश्चितता के बावजूद वह किसी को परेशान नहीं होने देगा.

Advertisement
X
The BCCI has cleared the quarterly dues of all its centrally-contracted cricketers.
The BCCI has cleared the quarterly dues of all its centrally-contracted cricketers.

  • अनुबंधित खिलाड़ियों की तिमाही बकाया राशि का भुगतान
  • ' जबकि अन्य बोर्ड इस मुश्किल घड़ी में संघर्ष कर रहे...'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की तिमाही बकाया राशि का भुगतान कर दिया है. साथी ही बोर्ड ने कहा है कि कोविड-19 के कारण बनी अनिश्चितता के बावजूद वह किसी को परेशान नहीं होने देगा. कोरोना वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती के संकेत दिए हैं. इस महामारी के कारण अब तक विश्व भर में 95,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘लॉकडाउन 24 मार्च को घोषित किया गया और इसके बावजूद बीसीसीआई किसी भी तरह की स्थिति के लिए तैयार था. बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की केंद्रीय अनुबंध भुगतान की तिमाही किश्त चुका दी है.’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा इस दौरान भारत या भारत-ए की तरफ से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का मैच शुल्क ये सभी बकाए वित्तीय वर्ष के आखिर तक चुका दिए गए हैं.'

Advertisement

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि वे वेतन में कटौती के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया में केंद्रीय अनुबंध की घोषणा टाल दी गई है, जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने यॉर्कशर के अपने साथियों सहित सरकारी अवकाश पर जाने के लिए आवेदन किया है. इसके तहत ब्रिटिश सरकार वेतन का 80 प्रतिशत का भुगतान करती है, जो कि 2500 पौंड तक हो सकती है. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि जब अन्य बोर्ड इस मुश्किल घड़ी में अपने घरेलू खिलाड़ियों को भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तब भारतीय बोर्ड की मजबूत वित्तीय स्थिति से मदद मिल रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अधिकारी ने कहा, ‘एक क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सरकारी अवकाश (सरकारी सहायत कार्यक्रम) पर रख दिया है. हर जगह वेतन में कटौती की बात चल रही है, लेकिन मुझे विश्वास है कि बीसीसीआई हमेशा की तरह अपने खिलाड़ियों की अच्छी तरह से देखभाल करने में सक्षम है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे अंतरराष्ट्रीय या घरेलू क्रिकेटरों को परेशानी नहीं होगी.’

अधिकारी ने हालांकि इस पर सहमति जताई कि इस साल के आखिर तक आईपीएल का होना जरूरी है, क्योंकि अगर यह नहीं होता है तो सभी शेयरधारकों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि यह कब होगा सितंबर में, जबकि एशिया कप होना और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है या फिर अक्टूबर में जब टी20 विश्व कप का आयोजन होगा’ अधिकारी ने कहा, ‘जब आप यही नहीं जानते कि चीजें कब तक सामान्य होंगी, तो फिर यह कैसे कह सकते हैं कि आईपीएल कब होगा.’

Advertisement
Advertisement