scorecardresearch
 

BPL Final: क्रिस गेल और ब्रावो पर भारी पड़े सुनील नरेन, अकेले के दम पर कोमिला को चैम्पियन बनाया

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 का खिताब कोमिला विक्टोरियंस टीम ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फाइनल में फॉर्च्यून बारिशाल को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से शिकस्त दी...

Advertisement
X
Sunil Narine in BPL (Twitter)
Sunil Narine in BPL (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोमिला विक्टोरियंस ने जीता BPL 2022 खिताब
  • फाइनल में फॉर्च्यून बारिशाल को 1 रन से हराया

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का खिताब कोमिला विक्टोरियंस टीम ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने शुक्रवार (18 फरवरी) को खेले गए फाइनल में फॉर्च्यून बारिशाल को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से शिकस्त दी. इस मैच में वेस्टइंडीज के स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरेन अकेले ही सब पर भारी पड़ते दिखाई दिए.

दरअसल, मैच में फाइनल में कोमिला विक्टोरियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 151 रन बनाए. टीम के लिए सुनील नरेन ने ओपनिंग की और ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 21 बॉल पर फिफ्टी जड़ दी. उन्होंने मैच में 23 बॉल पर 57 रन की पारी खेली. इस दौरान सुनील ने 5 छक्के और इतने ही चौके जमाए. सुनील का इस पारी में स्ट्राइक रेट 247.82 का रहा.

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी मोर्चा संभाला

इसके बाद 152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी फॉर्च्यून बारिशाल टीम 8 विकेट गंवाकर 150 रन ही बना सकी और एक रन से यह मैच गंवा दिया. दरअसल, बल्लेबाजी के बाद सुनील ने गेंदबाजी में भी मोर्चा संभाला. इसमें उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 बड़े विकेट लिए. यह दोनों विकेट टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल और डेरेन ब्रावो का था. संयोग की बात है कि नरेन, गेल और ब्रावो तीनों ही वेस्टइंडीज के प्लेयर हैं.

Advertisement

कोमिला ने सबसे ज्यादा तीन बार खिताब जीता

बीपीएल के इतिहास में कोमिला विक्टोरियंस ने यह अपना तीसरा खिताब जीता है. अब तक टूर्नामेंट के कुल 8 सीजन खेले गए हैं. कोमिला के अलावा ढाका ग्लेडिएटर्स ने 2 बार खिताब जीता. जबकि ढाका डायनामाइट्स, राजशाही रॉयल्स और रंगपुर राइडर्स टीमें 1-1 बार चैम्पियन रही हैं. इससे पहले कोमिला टीम ने 2015 और 2019 सीजन में यह खिताब जीता था. 

नरेन को आईपीएल में केकेआर ने रिटेन किया

आईपीएल 2022 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सुनील नरेन को रिटेन किया है. इसके लिए केकेआर फ्रेंचाइजी सुनील को अगले सीजन के लिए 6 करोड़ रुपए देगी. आईपीएल के अगले सीजन से पहले ही इस ऑलराउंडर ने अपने कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. सुनील नरेन ने आईपीएल में कुल 134 मैच खेले, जिसमें 954 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी जमाई हैं. नरेन ने गेंदबाजी में 143 विकेट झटके हैं. उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 19 रन देकर 5 विकेट रहा है.

 

Advertisement
Advertisement