scorecardresearch
 

ग्रुप बी में टॉप पर आने के लिए PAK और श्रीलंका के सामने पहाड़ सा लक्ष्य

नेट रन रेट में भारत (+1.370) अपने ग्रुप में श्रीलंका (-0.879) और पाकिस्तान (-1.544)) से काफी आगे है.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

रविवार को टीम इंडिया ने द. अफ्रीका को 8 विकेट से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. इस जीत के साथ ही वह ग्रुप-बी में चार अंक के साथ टॉप पर है. नेट रन रेट में भारत (+1.370) अपने ग्रुप में श्रीलंका (-0.879) और पाकिस्तान (-1.544)) से काफी आगे है. ऐसे में भारत का ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहे बांग्लादेश से सेमीफाइनल में मुकाबला तय है.

अब ग्रुप बी से सेमीफाइनल में कौन से टीम पहुंचेगी, इसका फैसला सोमवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच से तय होगा. दोनों के फिलहाल 2-2 अंक हैं. क्रिकेट फैंस में यह चर्चा का विषय है कि आखिर ग्रुप बी में टॉप पर आने के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका को क्या करना होगा, ताकि वह सेमीफाइनल में उसका मुकाबला बांग्लादेश से हो. फिलहाल उनके लिए रनों के लिहाज से  'असंभव आंकड़ा' यह है-

Advertisement

1. श्रीलंकाई टीम पाक पर 294 रनों से जीत दर्ज कर ले.

2. या पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को 265+ रनों से हरा दे.

संभावित लाइन-अप

सेमाफाइनल-1: इंग्लैंड vs पाक-श्रीलंका के विजेता

सेमाफाइनल-2: भारत vs बांग्लादेश

Advertisement
Advertisement