Can Pakistan qualify for World Cup semi final 2023: एडेन मार्करम (91) की धाकड़ बल्लेबाजी और केशव महाराज (7) के विनिंग शॉट से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैच में शुक्रवार (27 अक्टूबर) को पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉप पर काबिज हो गई थी. अफ्रीकी टीम ने अब तक इस वर्ल्ड कप के 6 में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है. उसे केवल नीदरलैंड्स के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर भारत और नंबर 3 पर न्यूजीलैंड है.
चूंकि पाकिस्तान टीम ने अब तक वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले खेले हैं और उसे दो में जीत मिली है, वहीं 4 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. बाबर आजम एंड कंपनी का नेट रन रेट (NRR) भी बेहद खराब है. ऐसे में अब बड़ा सवाल उठ रहा है क्या पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. समीकरणों का जाल कुछ ऐसा है कि पाकिस्तान टीम अब भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज 
बाबर आजम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करनी होगी दुआ
वैसे अब तो ऐसा नहीं लग रहा है कि पाकिस्तान 2023 वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में पहुंच पाएगा, लेकिन बाबर आजम की टीम के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की थोड़ी बहुत संभावना अभी भी मौजूद है. ऐसा करने के लिए, पाकिस्तान को पहले बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अपने बाकी तीन मैच जीतने होंगे. यानी कुल मिलाकर पाकिस्तानियों को अपनी टीम के लिए दुआ करनी होगी.
एकबारगी को यह मान लेते हैं कि पाकिस्तान अपने शेष तीन मैच जीतता है उसका सफर लीग राउंड में 10 अंकों के साथ अपना सफर खत्म करेगा. यह उन्हें सेमीफाइनल में ले जाने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है. भारत और साउथ अफ्रीका के पास पहले से ही 10 प्वाइंट्स हैं, जबकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास आठ-आठ अंक हैं.
पाकिस्तान को अब उम्मीद करनी होगी कि भारत, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टॉप 3 टीमें बनी रहें. यदि ऑस्ट्रेलिया अपने तीन मैचों में से कम से कम दो मैच हार जाता है तो वे चौथी टीम के रूप में सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकते हैं. साथ ही पाकिस्तान को यह भी उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका और अफगानिस्तान तीन-तीन से ज्यादा मैच न जीतें.
A nervy finish in Chennai as South Africa win by one wicket 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 27, 2023
Great fight shown by the boys.#PAKvSA | #DattKePakistani pic.twitter.com/sb0FVDRzgh
अगर न्यूजीलैंड हार जाए तो भी आसान हो जाएगा पाकिस्तान का काम
यदि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान प्रत्येक 10 अंक के साथ लीग राउंड को खत्म करते हैं तो सबसे अच्छे नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. एक अन्य फैक्टर जो पाकिस्तान के पक्ष में काम कर सकता है, वो यह है कि अगर न्यूजीलैंड अपने शेष तीन लीग-राउंड मैच हार जाता है, जो होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है.
Check your pulse our hearts nearly stopped 😳
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 27, 2023
We still can't get over it 💚💛#CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/w1blBGXoFF
कब हैं वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल
वैसे 15 नवंबर को वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुंबई में खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. फाइनल 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का मेगा फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक विकेट से जीत
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, बर्मिंघम 1975
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, लाहौर 1987
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, प्रोविडेंस 2007
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन 2007
अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, डुनेडिन 2015
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑकलैंड 2015
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, चेन्नई 2023
साउथ अफ्रीका का सर्वोच्च सफल रनचेज (वर्ल्ड कप में)
297 बनाम भारत, नागपुर 2011
271 बनाम पाकिस्तान, चेन्नई 2023
254 बनाम भारत, होव 1999