scorecardresearch
 

IPL: VIVO की जगह कौन? स्पॉन्सर के लिए आज टेंडर जारी कर सकता है BCCI

BCCI ने पिछले सप्ताह वीवो के साथ IPL के मुख्य प्रायोजक के तौर पर करार को खत्म कर दिया था. यह फैसला वीवो से करार कायम रखने के कारण BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल की आलोचना के बाद लिया गया है.

Advertisement
X
BCCI to Announce Tender for IPL Title Rights
BCCI to Announce Tender for IPL Title Rights

IPL 2020 सीजन के लिए BCCI नए टाइटल स्पॉन्सर की खोज में आज टेंडर जारी कर सकता है. बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह वीवो के साथ आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के तौर पर करार को खत्म कर दिया था. यह फैसला वीवो से करार कायम रखने के कारण BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल की आलोचना के बाद लिया गया है.

इंडिया टुडे से बात करते हुए सौरव गांगुली ने माना कि IPL के 13वें सीजन के टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर वीवो का बाहर जाना कोई बड़ा मुद्दा नहीं. उम्मीद है कि बीसीसीआई को समय पर एक प्रायोजक मिल जाएगा.

IPL के लिए तैयार हैं विराट कोहली, RCB को चैम्पियन बनाना है टारगेट

वीवो के जाने के बाद से आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सशिप के लिए जियो, एमेजॉन, टाटा ग्रुप, ड्रीम 11 और बायजूस जैसी कंपनिया दिलचस्पी दिखा चुकी हैं. बीसीसीआई आईपीएल-13 के नए प्रायोजक के लिए पूरी पारदर्शिता और प्रक्रिया का पालन करेगी.

Advertisement

स्पॉन्सर चुनने के लिए टेंडर प्रक्रिया का पालन किया जाएगा क्योंकि बोर्ड पारदर्शिता चाहता है. इन्विटेशन बिड के तहत नीलामी जीतने वाले को यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का प्रायोजक नियुक्त किया जाएगा.

गांगुली ने कहा है कि वीवो के जाने को वित्तीय संकट के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. गांगुली ने कहा, 'मैं इसे वित्तीय संकट नहीं कहूंगा. यह थोड़ा सा झटका है और आप इससे तभी निपट सकते हैं जब आप कुछ समय तक पेशेवर तौर पर मजबूत रहेंगे तो.'

शोएब अख्तर ने माना- लंबा नहीं चलेगा जसप्रीत बुमराह का करियर, बताई ये वजह

गांगुली ने कहा, 'चीजें एक रात में नहीं आती हैं और बड़ी चीजें एक रात में नहीं जातीं. आपकी लंबे समय तक तैयारी आपको नुकसान के लिए तैयार करती हैं, आपको सफलता के लिए तैयार करती हैं.'

गांगुली ने कहा, 'आप दोनों विकल्प खुले रखते हो. यह प्लान-ए या प्लान-बी की तरह होता है. समझदार लोग करते हैं. समझदार ब्रांड ऐसे ही करते हैं. बीसीसीआई काफी मजबूत संस्थान है- पहले के खेल, खिलाड़ी, प्रशासकों ने इस खेल को इतना मजबूत बनाया है कि बीसीसीआई इस तरह के छोटे झटके से निपट लेगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement