scorecardresearch
 

राहुल जौहरी की जगह BCCI ने हेमांग अमीन को बनाया अंतरिम CEO

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी के इस्तीफे के बाद हेमांग अमीन को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया किया गया है.

Advertisement
X
BCCI Headquarters
BCCI Headquarters

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी के इस्तीफे के बाद हेमांग अमीन को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया किया गया है. बोर्ड के कर्मचारियों को सोमवार को इसकी सूचना दी गई.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'हेमांग अमीन इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं और पूर्व सीईओ राहुल जौहरी से कहीं ज्यादा उनका योगदान बीसीसीआई में है.'

ENG vs WI: विंडीज का यह बल्लेबाज हुआ निराश, जीत दिलाने से पहले आउट होने का मलाल

बीसीसीआई के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी का इस्तीफा गुरुवार को मंजूर किया गया. इस मामले के जानकार एक अधिकारी ने कहा कि गोपनीय वित्तीय जानकारी लीक होने की वजह से जौहरी पर गाज गिरी.

अधिकारी ने कहा, 'हेमांग अमीन आईपीएल के सीओओ थे और उन्होंने पिछले साल IPL उद्घाटन समारोह के बदले पुलवामा शहीदों के परिवारों के लिए फंड दान करने में भूमिका निभाई थी.'

Advertisement
Advertisement