scorecardresearch
 

BAN Vs NEP T20 World Cup 2024 Highlights: बांग्लादेश ने नेपाल को पस्त कर सुपर 8 की सीट बुक की, टी20 वर्ल्ड कप में बना ये महार‍िकॉर्ड, पहली बार इतना छोटा स्कोर हुआ ड‍िफेंड

बांग्लादेश ने नेपाल को रौंदकर सुपर 8 में जगह बना ली है. वह सुपर 8 में पहुंचने वाली इस वर्ल्ड कप में सबसे अंत‍िम टीम रही. इसके साथ ही बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के इत‍िहास में सबसे छोटा स्कोर ड‍िफेंड करने का र‍िकॉर्ड भी अपने नाम किया.

Advertisement
X
बांग्लादेश के तंजीम हसन साक‍िब (बाएं) रहे नेपाल के ख‍िलाफ जीत के हीरो (Getty)
बांग्लादेश के तंजीम हसन साक‍िब (बाएं) रहे नेपाल के ख‍िलाफ जीत के हीरो (Getty)

Bangladesh vs Nepal T20 world cup 2024 Highlights: बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड में जगह पक्की कर ली है. इस जीत से बांग्लादेश सुपर 8 के ग्रुप 1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ आ गया है. नेपाल ने टॉस जीतकर पहले फील्ड‍िंग करते हुए बांग्लादेश को 106 रनों पर रोक दिया, लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने चार गेंद शेष रहते हुए नेपाल को 85 रनों पर ऑलआउट कर दिया. नेपाली टीम एकबारगी को बांग्लादेश को 106 के स्कोर पर रोककर जीत की स‍िचुएशन में लग रही थी.  

किंग्सटाउन (सेंट विंसेंट) में हुए 17 जून को हुए इस मुकाबले में इस जीत के साथ नेपाल ने सुपर 8 में तो जगह बना ही ली, वहीं टी20 वर्ल्ड कप के इत‍िहास में सबसे छोटा स्कोर ड‍िफेंड करने का भी महारिकॉर्ड बना डाला.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

बांग्लादेश की जीत में तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) और मुस्ताफ‍िजुर रहमान (Mustafizur Rahman)  जीत के हीरो रहे. ज‍िन्होंने शानदार बॉल‍िंग स्पेल किया. तंजीम ने  4-2-7-4 का बॉल‍िंग स्पेल किया. वहीं  मुस्ताफ‍िजुर रहमान 4-1-7-3 के आंकड़ों के साथ गेंदबाजी की. पूर्व बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने भी 2 विकेट झटके. 

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

बांग्लादेश vs नेपाल के मैच में क्या हुआ

इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, जिसके विकेट एक के एक बाद लगातार गिरते गए. टीम की ओर से सर्वाध‍िक 17 रन शाकिब अल हसन ने बनाए. कोई भी बल्लेबाज टीम की ओर से 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. 

Advertisement

नेपाल की टीम ने पूरे दमखम के साथ शानदार गेंदबाजी की. सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह एरी, रोहित पौडेल और संदीप लाम‍िछाने ने 2-2 विकेट हास‍िल किए. 

जवाब में रनचेज करने उतरी नेपाली टीम की शुरुआत भी 'आयाराम गयाराम' स्टाइल में रही. एक समय नेपाली टीम के 5 विकेट महज 26 रन पर गिर गए थे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

फिर कुशल मल्ला और दीपेंद्र सिंह एरी (25) स्कोर को 78 रन तक ले गए. कुशल मल्ला (27) के स्कोर पर आउट हुए, यह नेपाली टीम का छठा विकेट था. इस पार्टनरश‍िप के बाद नेपाली टीम के विकेट एक के बाद एक गिरते गए और पूरी टीम 85 रन पर ही सिमट गई. 'प्लेयर ऑफ द मैच' बांग्लादेशी टीम के तंजीम हसन साकिब रहे, ज‍िन्होंने शानदार 4 विकेट लिए. 

तंजीम ने बनाया डॉट बॉल का रिकॉर्ड 

तंजीम हसन ने इस मैच में 21 डॉट बॉल फेंकी, जो टी20 वर्ल्ड कप में किसी गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे ज्यादा डॉट (खाली) गेंदे हैं. वहीं टी20 मैच में भी किसी बांग्लादेश के गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे डॉट गेंदें हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

5/22 मुस्ताफ‍िजुर रहमान बनाम न्यूजीलैंड, कोलकाता 2016
4/7 तंजीम हसन बनाम नेपाल, किंग्सटाउन 2024
4/9 शाकिब अल हसन बनाम, पापुआ न्यू ग‍िनी, अल अमेरात 2021

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में फुल मेंबर टीम द्वारा ड‍िफेंड किया गया टारगेट 

97 वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड किंग्सटन 2014
106 ज‍िम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ़ स्पेन 2010
107 बांग्लादेश बनाम नेपाल, किंग्सटाउन 2024

 टी20 वर्ल्ड में सफलतापूर्वक ड‍िफेंड किए गए सबसे कम टारगेट 

107  बांग्लादेश बनाम नेपाल, किंग्सटाउन 2024
114 साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क 2024
116 साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, किंग्सटाउन 2024
120 श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, चटगांव, 2014
120 भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क 2024

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement