बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने 'जस्टिन लैंगर' विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों की शिकायत के बाद लैंगर के कॉन्ट्रेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया और उनसे कोच पद वापस ले लिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस कदम की जमकर आलोचना की थी.
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने अब इस मुद्दे पर अपना बयान सामने रखा है. पैट कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भविष्य की तरफ देखते हुए एक नए कोचिंग स्टाइल की तरफ देखना चाहती थी. कमिंस ने बताया कि इस बारे में सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मेंबर से राय ली गई और उनका जो भी निर्णय था वह उसी के साथ आगे बढ़े.
पैट कमिंस ने दिया दिग्गजों को जवाब
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में 4-0 से जीत दिलाने वाले कप्तान कमिंस ने कहा, 'कई पूर्व खिलाड़ियों ने मुझसे बात की है और अपनी सलाह दी. कई लोगों ने मीडिया के सामने अपने बयान रखे हैं. मैं इस सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि जैसे आप हमेशा अपने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे हैं. मैं अपने साथियों के साथ खड़ा हूं.'
पूर्व कोच जस्टिन लैंगर के कोचिंग स्टाइल को लेकर कमिंस ने कहा, 'जस्टिन ने भी इस बात को माना है कि उनका स्टाइल काफी इंटेस है और उन्होंने इस बात को लेकर माफी मांगी, जिसकी कतई जरूरत नहीं थी, क्योंकि सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य लैंगर की इस स्टाइल से नाराज नहीं थे.'
नई कोचिंग शैली के बार में पैट कमिंस ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहतर खिलाड़ी बनने और एक बेहतर टीम बनने के लिए हमें एक नए कोचिंग स्टाइल और स्किल सीखने की जरूरत थी. यही फीडबैक सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिया और बोर्ड ने बहादुरी भरा फैसला किया है.'
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जस्टिन लेैंगर को एक शॉर्ट-टर्म कॉन्ट्रेक्ट ऑफर किया था जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के फीडबैक के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम एक नए कोच को चुनेगी. लैंगर ने अंडर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से कई पूर्व खिलाड़ियों ने लैंगर के कोच न चुने जाने वाले फैसले की जमकर आलोचना की थी.