ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान टिम पेन दाएं हाथ के अंगूठे में चोट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे. विकेटकीपर पेन का अंगूठा शनिवार को चाड सेयर्स की गेंद पर चोटिल हो गया था. वह दर्द से कराह उठे और उन्हें टीम फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने तुरंत उपचार दिया.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की वेबसाइट में बताया गया है कि उनके अंगूठे में हल्का फ्रैक्चर है. स्टीव स्मिथ पर केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी मामले के कारण प्रतिबंध लगने के बाद पेन को कप्तान नियुक्त किया गया था.
Aussies confirm Paine injury: https://t.co/5xG3f254rR #SAvAUS pic.twitter.com/172cO7RmRR
— cricket.com.au (@CricketAus) April 1, 2018
PHOTOS: IPL के सबसे महंगे कप्तान के हाथ में एक भी ट्रॉफी नहीं
बता दें कि जोहानिसबर्ग टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले टिम पेन ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया था. ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान टिम पेन ने कहा था कि विरोधी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का उनका फैसला दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए सम्मान का इजहार करना था. शुक्रवार को यह मैच खेल भावना के साथ शुरू हुआ, जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाए.
Tim Paine on taking the Aussie men's team in a new direction, starting with a shake of hands #SAvAUS pic.twitter.com/tu4WvPbwCx
— cricket.com.au (@CricketAus) March 30, 2018
आपको बता दें कि गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद यह पहला टेस्ट है. तीसरा टेस्ट बॉल टेंपरिंग विवाद से सुर्खियों में रहा. जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध और ओपनिंग बल्लेबाज केमरन बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा.
33 साल के पेन ने कहा, 'हमें और अधिक सम्मान प्राप्त करना होगा. यह हमारे लिए बदलने का समय है. जितना संभव हुआ, हमने अपनी सीमाएं आगे बढ़ाने की कोशिश की. मुझे लगता है कि हमलोगों को ऐसा करना शायद पसंद नहीं किया गया हो, लेकिन हम ऐसा कर खुश हैं.'