scorecardresearch
 

एशिया में कंगारुओं का बुरा हाल : 9 साल में 10 बार भारत से मात

ऑस्ट्रेलिया को एशियाई धरती रास नहीं आती. एशिया में उसने 2008 से अब तक 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 16 में हार का सामना करना पड़ा

Advertisement
X
ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ

एशियाई धरती पर ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर फसड्डी साबित हुई. टेस्ट रैंकिंग में 9वां स्थान रखने वाली बांग्लादेशी टीम ने भी ढाका टेस्ट के चौथे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखाया. 20 रनों से जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

आंकड़ों पर गौर करें, तो ऑस्ट्रेलिया को एशियाई धरती रास नहीं आती. एशिया में उसने 2008 से अब तक 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 16 में हार का सामना करना पड़ा. दो में ही उसे जीत मिली, जबकि 5 टेस्ट में उसे ड्रॉ रहे. कुल मिलाकर एशिया में उसकी जीत का प्रतिशत 8.70 ही रहा. एशियाई धरती पर इन 9 साल में भारत ने उसे सबसे ज्यादा 10 बार हराया है.

ऑस्ट्रेलिया : एशिया में 2008 से, जीत का प्रतिशत- 8.70

Advertisement

टेस्ट: 23, हारे 16, जीते 2, ड्रॉ 5

भारत की धरती पर 10 टेस्ट हारे

श्रीलंका की धरती पर 3 टेस्ट हारे

यूएई की धरती पर पाक के खिलाफ 2 टेस्ट हारे

 

 

Advertisement
Advertisement