scorecardresearch
 

कोरोना इफेक्ट: अब ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा भी खटाई में

ऑस्ट्रेलिया को जून में बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. यह दोनों मैच आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं.

Advertisement
X
Tim Paine
Tim Paine

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम के जून में होने वाले बांग्लादेश दौरे पर जाने की संभावनाएं कम हैं और इसका काराण कोरोना वायरस है.

ऑस्ट्रेलिया को जून में बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. यह दोनों मैच आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने टिम पेन के हवाले से लिखा, 'आपको इस बात का अंदाजा लगाने के लिए आइंस्टाइन होने की जरूरत नहीं है कि बांग्लादेश का दौरा शायद न हो, खासकर जून में. या तो ये रद्द होगा या स्थगित किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें- VIDEO: डेविड वॉर्नर ने मुंडवाया सिर, अब कोहली को दिया चैलेंज

टिम पेन ने कहा, 'हम इस समय इसे लेकर सुनिश्चित नहीं हैं. इस समय आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप चल रही है और पेन ने कहा है कि अगर टेस्ट सीरीजों को लेकर कुछ बदलाव किए जाएं तो अच्छा होगा.'

Advertisement

पेन ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वो इसे ज्यादा लंबा स्थगित नहीं करेंगे. कुछ सीरीज रद्द हों जाएं. हम रद्द करेंगे या इन्हें आगे बढ़ाएंगे, यह पक्का नहीं है. हो सकता है कि ऐसा समय आए कि अगर हम टेस्ट चैम्पियनशिप पूरी करना चाहें तो खिलाड़ियों को काफी ज्यादा खेलना पड़े.'

Advertisement
Advertisement